बिहार : एक-एक कर महाबोधि मंदिर के पास कई धमाके, भारी नुकसान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

बिहार : एक-एक कर महाबोधि मंदिर के पास कई धमाके, भारी नुकसान

Blast-in-gaya
गया, बिहार के सबसे प्रमुख पर्यटक स्थल बोधगया में आज मंगलवार की दोपहर महाबोधि मंदिर के पास एक—एक कर कई धमाकों की खबर है। ये धमाके महाबोधि मंदिर से सटे सब्जी मंडी में हुए। बताया गया कि धमाका एक—एक कर कई सिलेंडरों के फटने से हुआ जिससे वहां फल और सब्जी की 100 से अधिक दुकानें राख हो गईं। जानकारी के अनुसार घटना महाबोधि मंदिर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है। कहा जाता है कि स​ब्जी मंडी की दुकानों में गैस सिलेंडर रखे हुए थे जो अचानक दोपहर के समय एक—एक कर फटने लगे। विस्फोटों की आवाज इतनी तेज थी कि इसे कई किलोमीटर दूर तक सुना गया और पूरे इलाके में अफरा—तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडर में धमाका सब्जी मंडी में करीब एक सप्ताह से जमा हुए कचरे के ढेर में लगी आग से हुआ। दुकानदारों ने कचरे के ढेर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग देखते ही देखते विकराल हो गई और इसने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से दुकानों में रखे सिलेंडर एक—एक कर ब्लास्ट करते गए।

कोई टिप्पणी नहीं: