अनशनकारीयों का मांग पत्र
1) भौआड़ा गंगासागर सहित विभिन्न जगहों पर दलित भूमिहीन पर्चाधारियो को उनके पर्चा बाली जमीन पर दखल कब्जा दिलाया जाय
2) भौआड़ा गंगासागर में भूहदबंदी वाद संख्या -04/73-74 बिबिध वाद संख्या -03/82 के तहत अर्जित 15 एकड़ 85 डिसमिल जमीन में से 11 एकड़ 99 डिसमिल दलित भूमिहीनों के बीच पर्चा के जरिये बितरीत जमीन पर दबंगों भूमाफिया द्धारा किया गया अतिक्रमण खाली कराया जाय
3) जिला समाहर्ता के न्यायालय में लंबित मिसलेनियस एल सी केस नंबर -20/89-90 को समाप्त किया जाए, क्योंकि यह Title Suit Case No 64/54 में दिनांक -10 जनवरी, 1958 को न्यायालय द्धारा दिये गये निर्णय के निरुद्ध हैं
4) मालेनगर लहेरियागंज, कैटोला शंम्भूआड़, नरकटिया सहित विभिन्न गांवों में बसे भूमिहीनों को पर्चा दिया जाए
5) सुंदरपुरभिठ्ठी सहित सभी गांवों के भूमिहीनों का सर्वे कराया जाय एवं उसे 5 डिसमिल बासभूमि दिया जाय
6) भूहदबंदी, फर्जीवाड़ा, व मठ मंदिर की लावारिश व बिक्री किये गये भूमि को सरकारी नियंत्रण में लिया जाए एवं उसे गरीबों के बीच बीतरीत किया जाय
7) बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के आदेश का अनुपालन कराया जाय
8) बिगत 21 बर्षो से मानसिक बिक्षिप्त भौआड़ा गंगासागर के महंत अबध किशोर दास को कैद कर रत्नेश्वर दास द्धारा किये गए फर्जीवाड़ा की जांच कराई जाए एवं दोषी को दंडित किया जाय
9)बिजली बिल बढ़ोतरी वापस लिया जाए एवं प्रत्येक गरीब परिवार को महिना में 100 यूनिट बिजली फ्री दिया जाय
10)मनरेगा के तहत प्रत्येक मजदूर को साल में 200 दिन रोजगार व 600/- रुपए दैनिक मजदूरी दिया जाय
11) बृद्धा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी करते हुए इसे 3000/- रुपए मासिक किया जाय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें