पटना : उपेंद्र कुशवाहा ने एकबार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला और कहा कि जदयू नेता नीतीश कुमार हारी हुई बाजी खेल रहे हैं। पीएम मोदी से उनका कोई मुकाबला ही नहीं। उल्टे वे अपनी पार्टी जदयू के विनाश की ही स्क्रिप्ट लिखने पर तुल गए हैं। कुशवाहा ने नीतीश की पार्टी में बड़ी टूट का संकेत देते हुए कहा कि जदयू के कई नेता हमारे संपर्क में हैं। शनिवार को एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कुशवाहा ने कहा कि विपक्षी एकता की बात करते हैं। इसमें नया क्या है। जब वे दिल्ली में विभिन्न पार्टियों के नेताओं से मिलने के बाद प्रेस कॅन्फ्रेंस में बैठे नीतीश कुमार के साथ वही लोग थे जो बिहार में उनके साथ होते हैं। इसके बाद कुशवाहा ने NDA में अपने जाने पर कहा कि सभी अटकलें लगा रहे हैं। लगाते रहिए, लेकिन अभी इस बारे में मैंने फैसला नहीं लिया है। जब लेंगे तब सब सामने आ जाएगा। वहीं जातीय जनगणना पर भी उन्होंने साफ कर दिया कि यह कोई अकेले नीतीश—तेजस्वी का कारनाम नहीं। बल्कि हमने भी जातीय जनगणना की आवाज उठाई थी और सरकार में शामिल सभी पार्टियों ने तय किया था कि जातीय जनगणना कराई जाएगी। कुशवाहा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा हाल ही में यह बयान देने कि बिहार का अगला सीएम कोइरी ही होगा, इसपर कहा कि किसी पार्टी को चुनाव में इस आधार पर अपने दल या गठबंधन का सीएम पद उम्मीदवार बनाना सही नहीं होगा।
शनिवार, 22 अप्रैल 2023
बिहार : नीतीश कुमार हारी हुई बाजी खेल रहे है : कुशवाहा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें