मधुबनी, जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले में मनरेगा के माध्यम से कराए जा रहे कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आहूत हुई। उक्त बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न मुद्दों की समीक्षा कराई गई की गई जिसमें मनरेगा के माध्यम से कार्य दिवसों का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अमृत सरोवर के निर्माण में प्रगति, वृक्षारोपण, जीविकोपार्जन योजना, किए गए कार्य के विरुद्ध भुगतान की स्थिति, तालाब पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं उनका पुनरुद्धार, सार्वजनिक चापाकलो के किनारे सोखता का निर्माण, अधिकारियों द्वारा क्षेत्रों में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण एवं पूर्ण कराए गए विभिन्न योजनाओं की समीक्षा इत्यादि शामिल है। उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज भूगर्भीय जल स्तर के नीचे चले जाने से लोगों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस परिप्रेक्ष्य में आवश्यक कदम उठाए हुए सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली के रूप में प्रभावकारी प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्य में सार्वजनिक चापाकालों के साथ सोखता का निर्माण एक महत्वपूर्ण घटक है। ऐसे में उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत जल जीवन हरियाली से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत सभी मजदूरों के पास जॉब कार्ड अवश्य हो इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवंटित कार्य के संपादन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्य में शून्य प्रगति लाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, डायरेक्टर डीआरडीए, किशोर कुमार सहित सभी प्रखंडों के मनरेगा पी ओ उपस्थित थे।
सोमवार, 24 अप्रैल 2023
मधुबनी : मनरेगा के माध्यम से कराए जा रहे कार्यों की मासिक समीक्षा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें