पटना : आरजेडी ने अपनी नई प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा कर दी है। राजद सुप्रीमो लालू यादव से विचार विमर्श के बाद उनके निर्देश पर बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद ने आज मंगलवार राजद की नई कार्यकारिणी की सूची जारी की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पार्टी की तरफ से 2025 तक के लिए नई प्रदेश कार्यकारिणी गठित कर दी गई है। इसके अनुसार विधायक रणविजय साहू को राजद का प्रदेश प्रधान महासचिव बनाया गया है जबकि राजद के 18 नए प्रदेश उपाध्यक्ष भी बनाए गए हैं। जिलों में भी नए राजद जिलाध्यक्षों और जिला प्रधान सचिवों की नियुक्ति की गई है। राजद की नई कार्यकारिणी में जिन 18 नेताओं को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है उनमें शिवचंद्र राम, तनवीर हसन, वृषिण पटेल, अनिल सहनी, सुरेश पासवान, अशोक कुमार सिंह, शोभा प्रकाश कुशवाहा, विनोद यादवेंदु, सिपाही महतो, सीता शरण बिंद, राजेश मांझी, मुजफ्फर हुसैन, भूदेव चौ. वीके मंडल, गणेश भारती, विनोद श्रीवास्तव, लालदास राय और मधुमंजरी आदि शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश युवा राजद अध्यक्ष पद की कमान शशिशंकर राजेश यादव को सौंपी गई है जबकि राजद महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल को बनाया गया है।
मंगलवार, 25 अप्रैल 2023
बिहार : राजद की नई कार्यकारिणी घोषित, 18 नए उपाध्यक्ष बने
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें