नयी दिल्ली : एक बच्चे को किस करने के लिए आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने आज सोमवार को सरेआम माफी मांगी है। एक बयान जारी कर दलाई लामा ने कहा कि अगर उनके शब्दों से बच्चे या उसके परिवार की भावनाएं आहत हुई हैं तो वो उनसे और दुनियाभर में अपने सभी समर्थकों से माफी मांगते हैं। उन्होंने इसमें लिखा है कि पिछले दिनों एक बच्चे से मुलाकात में पूछ कि क्या वह उन्हें गले लगा सकता है। अगर मेरे शब्दों से कोई आहत हुआ है तो मैं सभी से माफी मांगता हूं। दलाई लामा की तरफ से आधिकारिक स्टेटमेंट में यह भी लिखा गया है कि तिब्बती धर्मगुरु अक्सर मासूम और मजाकिया अंदाज में लोगों से शरारत करते हैं। इस घटना पर वो माफी मांगते हैं। दरअसल, हाल में सोशल मीडिया पर एक बच्चे को चूमते हुए दलाई लामा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। वीडियो में दलाई लामा बच्चे के होठों को चूमते हैं और अपनी जीफ निकालकर उसे चुसने को कहते हैं। इसी क्लिप के बाद बवाल खड़ा हो गया जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने तो यहां तक कह डाला कि उनका व्यवहार घिनौना है। एक बच्चे के साथ ऐसा करना और इसके लिए कहना बेहद घृणित है। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि किसी भी बच्चे को ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहिए। दलाई लामा पर POCSO केस दर्ज करना चाहिए।
सोमवार, 10 अप्रैल 2023
दलाई लामा का बच्चे को चूमते वीडियो वायरल, मांगी माफी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें