बिहार : बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के विचारों पर चलने का संकल्प ले : मोर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

बिहार : बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के विचारों पर चलने का संकल्प ले : मोर्चा

upendra-chauhan-morcha
पटना, राष्ट्रीय राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान की अध्यक्षता में मोर्चा के प्रांतीय कार्यालय में संविधान निर्माता सामाजिक न्याय के अग्रदूत एवं भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के प्रधान महासचिव नरेश महतो ने किया। इस अवसर पर बाबा साहेब के तैल चित्र पर मोर्चा नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुये उन्हे श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर मोर्चा नेताओं ने कहा की बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ना केवल भारत बल्कि दुनिया के सभी दलित, शोषित,पीड़ित और वंचितों की आवाज हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए दुनिया का सबसे बड़ा संविधान बनाकर उन्होंने एक नये युग का सूत्रपात किया। दुनिया में किसी भी पीड़ित को आवाज देनी हो तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर हमेशा उनके लिए प्रकाश पुंज के रूप में उदाहरण होते हैं। वंचितों का उत्थान अब केवल नारा नहीं है, बल्कि इस दिशा में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के गरीबों पिछड़ों दलितों शोषितोऔर पीड़ितो के सामाजिक उत्थान के लिए मजबूती से काम कर रहे हैं । केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं है जिनसे इन वर्गों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अनुयाई के रूप में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनके नीति सिद्धांत और दिखाए हुए रास्ते पर चलकर आज बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाया है जिससे बाबा साहेब का सपना आज धरातल पर साकार होता दिख रहा है। इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंदन सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल, महासचिव रवि कुमार,राष्ट्रीय सचिव अरुण नट,संजय सिंह,आलोक कुमार,विजय कुमार,नवीन पटेल,मनीष झा आदि नेताओं ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: