पटना. ईसाई समुदाय का दुख भोग 22 फरवरी से हुआ था.अब वह अंतिम चरण में पहुंच गया है.रविवार 02 अप्रैल को खजूर रविवार है.उस दिन चर्च में मिस्सा होगा. इसके साथ ही पवित्र सप्ताह की शुरुआत हो जाएगी. ईसाई समुदाय में इस दिन का विशेष महत्व है. पूरे विश्व में ईसाई अनुयायी खजूर की पवित्र डालियों के साथ इस अनुष्ठान में भाग लेकर पवित्रता को अपनाते हैं. साथ ही विश्व में शांति और भाईचारे का संदेश देते हैं. ईसाई धर्मावलंबियों के लिए यह अप्रैल महीना बहुत पवित्र और खास इसलिए भी है क्योंकि इसी महीने गुड़ फ्राइडे और ईस्टर है. ईसाईयों के लिए यह प्रमुख और बड़ा त्योहार माना जाता है और इसी के बीच आता है पाम संडे या खजूर रविवार. इस साल पाम संडे 02 अप्रैल 2023 को है. यह रविवार अन्य दिनों की अपेक्षा बहुत खास होता है. साथ ही यह दिन ईसाई धर्म के लोगों के लिए धार्मिक दिन होता है. पाम संडे से ही पवित्र सप्ताह की शुरुआत हो जाती है और इसका समापन ईस्टर के दिन होता है. दक्षिण भारत में पाम संडे को ‘पैसन संडे’ भी कहा जाता है. इस मौके पर विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जाती हैं, गीत गाए जाते हैं, बाइबल का पाठ किया जाता है और लोग चर्च जाते हैं. इस दिन लोग ताड़ के पत्तों का उपयोग करते हैं. पवित्र बाइबल में पाम संडे के बारे में कहा गया है कि, प्रभु येसु जब येरुशलेम नगरी पहुंचे थे तब उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग खजूर की डालियां हाथों में लहराते हुए स्वागत के लिए खड़े थे. इसलिए इस दिन की याद में हर साल पाम संडे या खजूर रविवार मनाया जाता है और येसु को सलीब पर चढ़ाए जाने से पहले उनका स्वागत किया जाता है। ईसाई धर्मावलम्बी अतीत को याद कर रविवार 2 अप्रैल को चर्च जाएंगे और खजूर रविवार मनाएंगे.राजधानी पटना में स्थित कुर्जी पल्ली में पहला मिस्सा सुबह 05ः30 से रखा गया है.इस अवसर पर भक्तगण संत माइकल प्राइमरी स्कूल में इकट्ठा होंगे. उसके बाद खजूर की डालियां हाथों में लहराते हुए चर्च में जाएंगे.यहां पर मिस्सा होगा.यहां पर दूसरा मिस्सा सुबह 07ः30 बजे से.होगा और शाम में मिस्सा 05ः00 बजे से होगा. वहीं संत मेरी, फ्रेंड्स कॉलोनी, आशियाना नगर में खजूर रविवार का मिस्सा 07ः30 बजे से होगा. सेक्रेड हार्ट चर्च. पाटलिपुत्र में 06ः30 बजे से मिस्सा होगा.मरिया निलया, मरियम टोला 06ः00 बजे से मिस्सा होगा. बेतिया धर्मप्रांत की बेतिया पल्ली में सुबह 05ः30 संत तेरेसा स्कूल परिसर में खजूर पर आशीष के बाद गिरजाघर की ओर यात्रा तथा मिस्सा. वहीं चुहड़ी पल्ली में रविवार 2 अप्रैल को सुबह 06ः00 बजे से ग्रोटो में खजूर की डालियों पर आशीष के गिरजाघर की ओर यात्रा और मिस्सा होगा. मुजफ्फरपुर में रविवार 2 अप्रैल को सुबह 07ः00 बजे खजूर की डालियों के साथ विजय यात्रा. प्रथम पाठ ईना नटाल और द्वितीय पाठ उत्तम लाजरूस के द्वारा. दुख भोग पाठ कमल पैट्रिक और दीपक लाजरूस के द्वारा.
शनिवार, 1 अप्रैल 2023
बिहार : 02 अप्रैल को खजूर रविवार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें