मोतिहारी : कोआपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष और बेटे को चाकू घोंप भीषण डाका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

मोतिहारी : कोआपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष और बेटे को चाकू घोंप भीषण डाका

bank-robery-motihari
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थानांतर्गत श्रीपुर खास गांव में हथियारबंद डकैतों ने मोतिहारी कोआपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष अरुण कुमार और उनके पुत्र अभिजीत सिंह को चाकू घोंप दिया और उनके घर भीषण डकैती को अंजाम दिया। घटना बीती देर रात की है। डकैतों ने अरुण कुमार के घर पर धावा बोलते ही बम और फायरिंग शुरू कर दी। नकदी, जेवरात व अन्य कीमती सामान समेत करीब 30 लाख की संपत्ति डकैतों ने लूट लिया और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार करीब आधी रात के वक्त डकैतों के गिरोह ने घर पर धावा बोला। घर में घुसते ही उन्होंने दहशत फैलाने के लिए बम पटके और करी 7 राउंड फायरिंग की। जब घर के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला तब बदमाशों ने गैस कटर से मकान का मेन गेट काट अंदर प्रवेश कर लिया। इसके बाद वे नकदी, जेवर और कीमती सामान लूटने लगे। जब गृहस्वामी अरुण कुमार और उनके बेटे ने इसका विरोध किया तब डकैतों ने दोनों को चाकू घोंप दिया। गृहस्वामी अरुण कुमार ने बताया कि डकैतों की संख्या दो दर्जन के करीब थी। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के समय ही पुलिस को भी सूचना दे दी थी लेकिन वह नहीं पहुंची। उनके अनुसार डकैतों ने करीब दो घंटे तक लूटपाट की। अगर इस दौरान पुलिस पहुंच जाती तो वे लुटने से बच जाते। इस वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भी कहा कि महज सौ मीटर की दूरी पर पुलिस गश्ती कर रही थी। लेकिन गांव में वारदात के वक्त सूचना के बाद भी पुलिस झांकने तक नहीं पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं: