मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थानांतर्गत श्रीपुर खास गांव में हथियारबंद डकैतों ने मोतिहारी कोआपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष अरुण कुमार और उनके पुत्र अभिजीत सिंह को चाकू घोंप दिया और उनके घर भीषण डकैती को अंजाम दिया। घटना बीती देर रात की है। डकैतों ने अरुण कुमार के घर पर धावा बोलते ही बम और फायरिंग शुरू कर दी। नकदी, जेवरात व अन्य कीमती सामान समेत करीब 30 लाख की संपत्ति डकैतों ने लूट लिया और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार करीब आधी रात के वक्त डकैतों के गिरोह ने घर पर धावा बोला। घर में घुसते ही उन्होंने दहशत फैलाने के लिए बम पटके और करी 7 राउंड फायरिंग की। जब घर के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला तब बदमाशों ने गैस कटर से मकान का मेन गेट काट अंदर प्रवेश कर लिया। इसके बाद वे नकदी, जेवर और कीमती सामान लूटने लगे। जब गृहस्वामी अरुण कुमार और उनके बेटे ने इसका विरोध किया तब डकैतों ने दोनों को चाकू घोंप दिया। गृहस्वामी अरुण कुमार ने बताया कि डकैतों की संख्या दो दर्जन के करीब थी। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के समय ही पुलिस को भी सूचना दे दी थी लेकिन वह नहीं पहुंची। उनके अनुसार डकैतों ने करीब दो घंटे तक लूटपाट की। अगर इस दौरान पुलिस पहुंच जाती तो वे लुटने से बच जाते। इस वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भी कहा कि महज सौ मीटर की दूरी पर पुलिस गश्ती कर रही थी। लेकिन गांव में वारदात के वक्त सूचना के बाद भी पुलिस झांकने तक नहीं पहुंची।
शनिवार, 22 अप्रैल 2023
मोतिहारी : कोआपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष और बेटे को चाकू घोंप भीषण डाका
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें