लदनियां/मधुबनी, श्रम विभाग, श्रमिकों के द्वार कार्यक्रम के तहत लदनियां प्रखंड के 7 पंचायतों पदमा, कुमरखत पश्चिमी, सिधपकला, महथा, कुमरखत पूर्वी, खोजा एवं लक्ष्मीनिया पंचायत में श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा मेगा कैंप का आयोजन कराया गया जिसमें सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, स्थानीय मुखिया, पंचायत सचिव, विकास मित्र वार्ड सदस्य तथा विभिन्न निर्माण श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा उन योजनाओं से संबंधित बुकलेट, पैम्फलेट आदि का वितरण किया गया। सर्वप्रथम श्रम अधीक्षक लदनियां के लक्षमिनिया पंचायत पहुंचे जहां श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जयनगर प्रेम कुमार साह एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झंझारपुर चंदन कुमार गुप्ता तथा पंचायत के स्थानीय उप मुखिया, वार्ड सदस्यों , निर्माण श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कैंप का आयोजन किया जा रहा था। इस कैंप में सैंकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष कामगार एवं अन्य स्थानीय व्यक्ति उपस्थित थे। श्रम अधीक्षक के द्वारा वहां उपस्थित सभी कामगारों, अन्य व्यक्तियों और जन प्रतिनिधियों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं खासकर ई श्रम पोर्टल पर निबंधन, बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना एवं बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित सोलह योजनाओं तथा आयुष्मान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा सभी योजनाओं का बुकलेट पैंफलेट भी सभी को उपलब्ध कराया गया। इस क्रम में सिधपकला पंचायत में हितेश कुमार भार्गव, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, खजौली के द्वारा पंचायत भवन में मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि-स्थानीय मुखिया अशोक मंडल, वार्ड मेंबर, लीला देवी, एवं अन्य वार्ड मेंबर राधेश्याम एवं अन्य वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में सैंकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई तथा सीएससी के माध्यम से ई श्रम, लेबर कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि के लिए कैंप में ही ऑनलाइन आवेदन करवाया गया। साथ ही उपस्थित सभी लोगों को विभागीय योजनाओं से संबंधित बुकलेट, पम्पलेट आदि का वितरण भी किया गया। इसके अलावा महथा पंचायत में प्रेम कुमार साह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जयनगर, पदमा पंचायत में गोविंद कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रहिका, कुमरखत पश्चिमी पंचायत में संतोष कुमार पोद्दार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घोघरडीहा, लक्ष्मीनियां पंचायत में चंदन कुमार गुप्ता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झंझारपुर, कुमरखट पूर्वी पंचायत में मिहिर कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंडौल , खोजा पंचायत में अनूप शंकर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजनगर तथा सिधपकला पंचायत में हितेश कुमार भार्गव श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खजौली के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों के सहयोग से मेगा कैंप का आयोजन किया गया तथा कैंप में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मियों तथा स्थानीय लोगों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई तथा पैंफलेट, बुकलेट आदि का वितरण किया गया । आज के इस मेगा कैंप में श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही संचालित योजनाओं यथा:- बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधन, लेबर कार्ड एवं नवीकरण तथा बोर्ड द्वारा संचालित 16 योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई । इसी क्रम में विभाग द्वारा अन्य प्रकार के कल्याणकारी योजना यथा बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2008, ई श्रम पोर्टल पर निबंधन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले के सभी सरकारी एवं पैनलीकृत निजी अस्पालों के अलावा दरभंगा जिले के भी पंजीकृत 26 निजी अस्पतालों की सूची एवं इस से संबंधित पम्पलेट का भी वितरण करवाया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों तक श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच सके और अधिक से अधिक श्रमिक एवं उनका परिवार इससे लाभान्वित हो सके । साथ ही साथ श्रम अधीक्षक के द्वारा भीषण गर्मी और लू से बचाव से संबंधित जानकारी दी गयी तथा इससे संबंधित पम्पलेट का भी वितरण किया गया । आज के इस मेगा कैंप में पदमा पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार पासवान, सिधापकला पंचायत के मुखिया अशोक मंडल, वार्ड सदस्य लीला देवी एवं राधेश्याम पासवान, हीरालाल चौधरी उप मुखिया लक्ष्मीनियां पंचायत, दिनेश कुमार भगत, महासचिव जिला निर्माण कामगार फेडरेशन मधुबनी, दीप प्रसाद शर्मा जिला उपाध्यक्ष जिला निर्माण कामगार फेडरेशन मधुबनी,m उपस्थित रहे।
गुरुवार, 27 अप्रैल 2023
Home
बिहार
मधुबनी : श्रमिकों के द्वार कार्यक्रम के तहत लदनियां प्रखंड के 7 पंचायतों में मेगा कैम्प का हुआ आयोजन
मधुबनी : श्रमिकों के द्वार कार्यक्रम के तहत लदनियां प्रखंड के 7 पंचायतों में मेगा कैम्प का हुआ आयोजन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें