बिहार : सिद्धान्त विहीन राजनीति के रास्ते पर है नीतीश कुमार - मोर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 अप्रैल 2023

बिहार : सिद्धान्त विहीन राजनीति के रास्ते पर है नीतीश कुमार - मोर्चा

upendra-chauhan-morcha
पटना 12 अप्रैल, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो एवं मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते प्रभाव एवं लोकप्रियता से इतना घबरा गए हैं की उन्होंने संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं महान समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया के नीतियों सिद्धांतों को तिलांजलि देते हुए कांग्रेस की गोद में जाने को मजबूर हो चुके हैं। मोर्चा नेताओं ने आगे कहा की लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया जी ने अपने राजनीतिक व सामाजिक जीवन में सदैव गैर कांग्रेसवाद की आवाज बुलंद की और कांग्रेस की हुकूमत के विरोध में अपनी राजनीतिक लड़ाई को आगे बढ़ाया। कभी नीतीश कुमार जी को राजनीतिक पाठ पढाने वाले राम मनोहर लोहिया जी,लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी एव कर्पुरी ठाकुर जी जो ताउम्र गैर कांग्रेसवाद की राजनीति को बल दिये आज उनके विचारों और सिद्धांतो को तिलांजलि देते हुये नीतीश जी कांग्रेस की गोद मे जाकर बैठने की तैयारी कर रहे है जो यह दर्शाता है कि नीतीश जी की न तो कोई नीति है और ना ही सिद्धांत।बिहार मे लोहिया,जेपी और कर्पुरी जी के सिद्धान्तो और विचारों की बात कर उनकी नीतियों पर चलने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जबाब दे कि आज उनका  लोहियावाद, समाजवाद और जेपी की नीतियाँ कहा चली गयी। 

कोई टिप्पणी नहीं: