जमशेदपुर : अभय की गिरफ्तारी गलत ,पुलिस गुंडागर्दी से बाज आए : बाबूलाल मरांडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

जमशेदपुर : अभय की गिरफ्तारी गलत ,पुलिस गुंडागर्दी से बाज आए : बाबूलाल मरांडी

Babu-lal-marandi-on-abhay
जमशेदपुर, लाइव आर्यावर्त संवाददाता, रामनवमी के दस  दिन  बाद ही पिछले दिनों कदमा - शास्त्री नगर में हुए उपद्रव की अगली सुबह भारतीय जनता पार्टी के नेता और जमशेदपुर रामनवमी अखाडा समिति के संरक्षक अभय सिंह की जमशेदपुर पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में ठाकुर प्यारा सिंह दुर्गा पूजा मैदान,   काशीडीह ,जमशेदपुर  में हिन्दू महापंचायत सभा द्वारा आहूत महासभा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जमशेदपुर पुलिस -प्रशासन को संविधान से इतर गुंडागर्दी नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने एक वर्ग को खुश करने व वोट बैंक सुरक्षित करने का आरोप लगाते  हुए सरकार की भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री श्री मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को कदमा  -शास्त्रीनगर मामले की जांच किसी  जज अथवा सीबीआई से कराने की मांग की। बाबूलाल ने अभय सिंह की गिरफ़्तारी को एकदम पूर्वाग्रह से ग्रसित और बेतुका बताते हुए कहा , जब अभय सिंह का शास्त्री नगर मामले से कुछ लेना देना ही नहीं है और ना ही अभय सिंह घटनास्थल पर मौजूद रहे तब फिर उनकी गिरफ्तारी का क्या औचित्य है , सिवाय कुंठा को शांत करने की ? बाबूलाल ने  सरकार से  शास्त्री नगर मामले में तुरंत निष्पक्ष कार्यवाई करते हुए अभय सिंह ,सुधांशु ओझा ,अधिवक्ता चन्दन चौबे ,उमेश सिंह ,संजीव कुमार आदि को अविलम्ब रिहा करने की मांग रखी । महापंचायत में गरजने से पहले बाबूलाल मरांडी ने घाघीडीह जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह व अन्यों से मुलाकात कर पूरी मदद का आश्वासन दिया। हिन्दू महापंचायत सभा में जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय ने अभय  व अन्य की गिरफ़्तारी को गलत बताते हुए पुलिसिया कार्यवाई को एकतरफा व गलत करारा दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजनीति अपनी जगह है परन्तु समाज के व्यापक हित में वे सदैव समाज के साथ खड़े मिलेंगे। महापंचायत को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी  ,पूर्व जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह ,पूर्व विधायक अरविन्द उर्फ़ मलखान सिंह ,आजसू  नेता चन्द्रगुप्त सिंह आदि ने भी संबोधित किया तथा  धन्यवाद ज्ञापन ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के अध्यक्ष निर्भय सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: