- राहुल किशोर एवम ठाकुर देवाशीष ने भी तीन तीन विकेट चटकाए।
मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित जिला क्रिकेट लीग के एक अहम मुकाबले में भारती क्लब ने यंग मेंस क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल की। आज स्थानीय एल एस कॉलेज के खेल मैदान में यंग मेंस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 165 रन बनाए।यंग मेंस क्रिकेट एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अनीश ने 37,शिवम ने 36,अजीत ने 17,मनीष ने 16,अमन ने 13 एवम अभिसेक ने 11 रन अपनी टीम के लिए बनाए। गेंदबाजी में भारती क्लब के तरफ से राहुल किशोर एवम ठाकुर देवाशीष ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन तीन विकेट झटक लिए।वही तुषार अमर को एक,दीपक को एक एवम चिरंजीवी को दो विकेट लेने में सफलता प्राप्त हुई। जवाब में खेलने उतरी भारती क्लब ने 16 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक 166 रन बना डाले।भारती क्लब के तरफ से ओपनर बल्लेबाज आदित्य ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्के की मदद से 98 रनो की नाबाद पारी खेली वही दीपक ने 21,चिरंजीवी ने 14 एवम रविराज ने 2 चौकों की मदद से नाबाद 13 रन अपनी टीम के लिए बनाए। गेंदबाजी में यंग मेंस क्रिकेट एकेडमी के तरफ से अजीत,धनंजय एवम रवि को एक एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त हुई। आज के मैन ऑफ द मैच भारती क्लब के ओपनर बल्लेबाज आदित्य को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें