मधुबनी : विश्वविधालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से दिसम्बर-2022 में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट जेआरएफ) का परिणाम की घोषणा हुई है। जिसमें मधुबनी लहेरियागंज वार्ड नं-2 निवासी स्व.राजेंद्र पोद्दार एवं गीता देवी के कनिष्ठ पुत्र प्रभात रंजन ने अपने दूसरे ही प्रयास में *नाट्यशास्त्र विषय* में सफलता प्राप्त की है। यह पूरे जिले में इस विषय में पहली सफलता है जो पूरे जिला के लिए गौरव की बात है। अपनी सफलता की बात साझा करते हुए प्रभात ने बताया मैं अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैंने मधुबनी जिला में "ड्रामा" विषय में पहला नेट क्वालीफाई करने वाला छात्र हुआ हूँ । एक बार निराशा हाथ लगने के बाद दूसरी बार मैंने ये सफलता आखिर हासिल कर ही लिया । इस सफलता को अंजाम तक पहुंचाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान पटना के सुविख्यात रंगकर्मी सुमन सौरव का है जिनका मार्गदर्शन हमेशा मुझे मिलता रहा। साथ ही विशाल जी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिन्होंने पटना जैसे बड़े शहर में मुझे मुफ्त में अपने घर में रखा,खिलाया-पिलाया ,साथ में बैठकर पढाया ।इसके लिए मैं सदैव इन दोनों लोगो का ऋणी हो गया जो उतारे भी नहीं उतर सकता । साथ ही इप्टा मधुबनी के उन तमाम साथियों विशेष कर इंद्र भूषण रमण ’बमबम’ भईया का मुझे आगे बढ़ाने में भी काफी योगदान रहा है । इस उपलब्धि को हासिल करने में मेरे परिवार ने हमेशा अच्छे दोस्त की तरह साथ दिया और मेरे हर एक छोटी जरूरत को हमेशा पूरा करने की कोशिश की। अंत में मैं एक महत्वपूर्ण बात कहना चाहता हूं कि अगर आपके दोस्त आपके साथ हैं और आपके अच्छे मार्गदर्शक हैं तो आप जीवन की हर एक बड़ी से बड़ी उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं ।
बुधवार, 19 अप्रैल 2023
मधुबनी : दूसरे ही प्रयास में प्रभात रंजन ने यूजीसी नेट परीक्षा में पाई सफलता
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें