मुजफ्फरपुर, जिला संघ के तत्वधान में सीनियर डिवीजन लीग पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी के प्रांगण में निर्धारित 35 ओवर में चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट हो गई। चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी ने इस मैच को 154 रन से जीत लिया। जिसमें सैफ ने 76 रनों का योगदान दिया रवि रोशन 44 रन आयुष्मान जयसवाल 26 रनों का योगदान दिया। जस्ट चैंपियन के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमृत ने 5 विकेट लिए सैयद अली 3 विकेट आशीष कुमार दो विकेट। चैंपियंस ब्लू लक्ष्य का पीछा करते हुए 59 ऑल आउट हो गई जिसमें शुभम 11 रन एवं विशाल ने 7 रनों का योगदान दिया। चैंपियंस ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सैफ ने 4 विकेट बद्री विशाल 2 विकेट राकेश एवं निखिल ने 1 विकेट एवं ऋषिकेश में 1 विकेट प्राप्त किए आज का मैन ऑफ द मैच सैफ को दिया गया आज के मैच के अंपायर बीसीए पैनल सचिन कुमार एवं मनोज कुमार थे।
सोमवार, 3 अप्रैल 2023

मुजफ्फरपुर : चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी जीता
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें