पटना : प्रयागराज में माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद देशभर के विपक्षी नेता यूपी की भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। अब इसी कड़ी में आज सोमवार को बिहार सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी ने भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी पर हमला बोला। लेकिन इस क्रम में मीडिया से बात करते हुए जैसे ही तेजस्वी यादव ने अतीक ‘जी’ कह कर माफिया सरगना को संबोधित किया, वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। तेजस्वी ने कहा कि जो लोग भी अपराधी हैं, उनसे हम लोगों की कोई सहानुभूति नहीं है। लेकिन देश में अपराध का खात्मा होना चाहिए तो उसके लिए कानून और संविधान और कोर्ट है। प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ है। यूपी में जो हुआ वह ‘अतीक जी का जनाजा नहीं, बल्कि कानून का जनाजा निकला है’। अब तेजस्वी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई और लोग तेजस्वी यादव को ट्रोल करने लगे। इधर बिहार भाजपा ने भी तेजस्वी द्वारा माफिया सरगना अतीक अहमद को ‘जी’ कहकर संबोधित करने पर राजद और महागठबंधन पर पलटवार किया। भाजपा की तरफ से प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि अतीक अहमद जैसे लोग राजद के लिए पूजनीय रहे हैं। ये लोग शुरू से गुंडे, माफिया और बाहुबली को संरक्षण देते रहे हैं। ऐसे में डिप्टी सीएम भी आज वही कह रहे हैं जो उनको वोट बैंक के हिसाब से ठीक लगता है।
मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
बिहार : तेजस्वी ने कहा अतीक ‘जी’, भाजपा हुई हमलावर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें