- पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हालात बेहतर बनाने के लिए संकल्पबद्ध : अरुण मिश्रा
वाराणसी। काशी पत्रकार संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज ने कहा कि पत्रकार हित में वह हर कुर्बानी देंगे। इसके अलावा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हालात बेहतर बनाने के लिए वह संकल्पबद्ध है. जबकि वाराणसी प्रेस क्लब के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के सम्मान व स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। अध्यक्ष द्वय ने कहा कि पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी जन-जन की आवाज उठाकर उन्हें न्याय दिलाने के लिये संघर्ष करता रहता है। ऐसे में अनेक शत्रु उत्पन्न हो जाते है। अराजक तत्वों द्वारा जब भी पत्रकारों के उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया जाता है, तो पुलिस उसे सामान्य मारपीट की घटनाओं में केस दर्ज करती है। आवश्यकता इस बात की है कि पत्रकार उत्पीड़न को रोकने के लिए पत्रकार हित मे कानून बने। इसके लिए वह हर लड़ाई लड़ेंगे। हाल के वर्षों में मीडिया और पत्रकारों के लिए शत्रुतापूर्ण माहौल और भड़काऊ दुष्प्रचार के बीच उन्हें बंदी बनाए जाने, उनका अपहरण करने और उन पर शारीरिक हिंसा किए जाने के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. इसके खिलाफ भी संघ आवाज उठायेगा। साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जायेगा कि पत्रकारों के खि़लाफ़ होने वाले अपराधों के लिए जवाबदेही व क़ानूनी प्रक्रिया भी पक्की हो. यदि पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो संगठन को लेकर सड़कों पर उतरकर लड़ाई को लड़ा जायेगा। अरुण मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संगठन एकजुट होकर हर समय उनके साथ खड़ा रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें