डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जन्मजयंती के अवसर पर व्याख्यान माला आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जन्मजयंती के अवसर पर व्याख्यान माला आयोजित

Seminae-on-ambedkar
युगपुरुष संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जन्मजयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक मुनेन्द्र शेजवार के निर्देशन में नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड क्र. 3 एवं स्वदेश नवांकुर संस्था दतिया के संयुक्त तत्वावधान में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। आयोजित समानता दिवस-2023 के अवसर पर व्याख्यानमाला में मुख्यअतिथि के रूप में श्रीमती ज्योति गोस्वामी ब्लॉक समन्वयक, विशिष्टअतिथि एड. अतुल उपाध्याय, समाजसेवी मोनू शर्मा, रामपाल दांगी, कप्तान सिंह कुशवाहा उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी, संगम कुशवाहा पत्रकार रहे।श्रीमती ज्योति गोस्वामी ने बाबा साहब को सर्वहारा वर्ग का मसीहा बताते हुए उनके जीवन पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वदेश नवांकुर संस्था संचालक व वरिष्ठ समाजसेवी रामजीशरण राय ने की। श्री राय ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा भारतीय नागरिक बिना भेदभाव के रहकर स्वयं का व राष्ट्र का विकास कर सकें। उक्त व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संविधान में समानता का अधिकार समाहित किया। विशिष्ट अतिथि रामपाल दांगी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी कप्तान सिंह कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया। आयोजित कार्यक्रम में संविधान डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए मोनू शर्मा समाजसेवी द्वारा उनके विशिष्ट सामाजिक योगदान की सराहना की। प्रस्फुटन समिति के सचिव उमेश कुशवाहा, दीपक कुमार, आयुष राय व बलवीर पाँचाल ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला।  इस अवसर पर सेंवढ़ा चुंगी के स्थानीय निवासी महिला-पुरुष व प्रस्फुटन समितियों के दीपक रजक, राजेश प्रजापति, अनूप अहिरवार, पीयूष राय, अशोककुमार शाक्य, ब्रजेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र कुशवाहा, मनीराम कुशवाहा, आयुष राय, बलवीर पांचाल, अंकित दांगी, रवि कुशवाहा, राहुल पाल, छोटू कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, मेंटर्स बृजेंद्र कुमार, राहुल पाल, आनन्द जाटव, संदीप कुशवाहा, प्रेम कुशवाहा, नरेश अहिरवार, देवीसिंह,अनूप अहिरवार, राजेश प्रजापति, राजा कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी स्वदेश संस्था की प्रीति शिवहरे द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: