मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिले में कूड़े के ठीक प्रकार निष्पादन करने के अतिरिक्त नदियों का प्रदूषण नियंत्रण तथा नदियों के तटबंधों को सुरक्षित रखने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने के उद्देश्य से व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज नदियां प्रदूषण रहित होंगी तो आने वाली पीढ़ी को हम प्रदूषण मुक्त पेय जल आपूर्ति कर सकेंगे। उन्होंने जल संचयन के उद्देश्य से सोखता निर्माण की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने नदियों के संरक्षण और बांध के सौंदर्यिकरण के उद्देश्य से बांध से सटे भूमि पर वृक्षारोपण किए जाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, निधि राज, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा सहित जिले के सभी नगर निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार, 3 अप्रैल 2023
मधुबनी : डीएम ने की जिला गंगा समिति की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें