बिहार : ’जय भारत सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस ने नियुक्त किये जिला प्रभारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 अप्रैल 2023

बिहार : ’जय भारत सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस ने नियुक्त किये जिला प्रभारी

Congress-jay-bharat-satyagrah
पटना. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी  के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा  ‘जय भारत सत्याग्रह‘ को लेकर प्रदेश के जिला, ब्लॉक और मंडलों के सुचारू और प्रभावी कार्यक्रम व कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए सूबे के सभी जिलों में  प्रभारी के रूप में प्रमुख नेताओं को नियुक्त किया गया है. इस आशय की जानकारी  देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि एआइआइसी के निर्देश पर बिहार कांग्रेज़ के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने जिला कार्यक्रम प्रभारियों की नियुक्ति सम्बन्धी पत्र जारी किया.सूबे के सभी जिलों के प्रभारियों की सूची में  पश्चिम चम्पारण-शशि भूषण राय, पूर्वी चम्पारण-विजेन्द्र चौधरी, विधायक, वैशाली-सुश्री पूनम पासवान,पूर्व विधायक,मुजफ्फरपुर-अजय चौधरी, सीतामढ़ी-भावना झा,पूर्व विधायक, शिवहर-मनोज कुमार सिंह,पूर्व विधायक, गोपालगंज-गुंजन पटेल, सिवान-कपिलदेव प्रसाद यादव, सारण-प्रेमचन्द्र मिश्रा,विधान पार्षद, मधुबनी-प्रवीण सिंह कुशवाहा,दरभंगा-नागेन्द्र विकल, समस्तीपुर-ई0आई0 पी0गुप्ता, सहरसा-कृपानाथ पाठक,पूर्व मंत्री, सुपौल-तारानन्द सदा, मधेपुरा-जय प्रकाश चौधरी, अररिया-शकील अहमद खान,विधायक, पूर्णियाँ-तौकीर आलम, किशनगंज-जाकिर हुसैन,पूर्व विधायक, कटिहार-इजहारूल हुसैन,विधायक, भागलपुर-राज किशोर सिंह, बांका-अमित कुमार टुन्ना,पूर्व विधायक, मुंगेर-मिन्नत रहमानी, लखीसराय-कैलाश पाल, शेखपुरा-अमिता भूषण,पूर्व विधायक, जमुई-अमरेश कुमार अनीश, बेगूसराय- बंटी चौधरी,पूर्व विधायक, खगड़िया-प्रतिमा कुमारी दास,विधायक, नालन्दा-नरेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक, पटना नगर-सुबोध कुमार, पटना ग्रामीण-1-अजय कुमार सिंह, विधायक,पटना ग्रामीण-2 कौकब कादरी,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, भोजपुर-डा0 समीर कुमार सिंह,विधान पार्षद, बक्सर-आनन्द शंकर, विधायक, रोहतास-संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी,विधायक, कैमूर-राजेश कुमार,विधायक, गया-विजय शंकर दूबे, विधायक, जहानाबाद-अश्विनी कुमार, अरवल-आलोक हर्ष, औरंगाबाद-अवधेश कुमार सिंह,पूर्व मंत्री, नवादा-अभय कुमार सिंह सार्जन को जिम्मेदारी दी गयी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी  के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने 'जय भारत सत्याग्रह' को लेकर प्रदेश कार्यालय में दैनिक गतिविधियों के नियंत्रण एवं सुचारू संचालन को लेकर सात सदस्यीय कंट्रोल रूम कमिटी का गठन किया है.  इस कमिटी के चेयरमैन बिहार कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय को बनाया गया है और निर्मल वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावे अन्य पांच सदस्य के रूप में मीडिया पैनलिस्ट ज्ञान रंजन, मृणाल अनामय, रवि गोल्डेन, राज छविराज व विमलेश तिवारी को जगह दी गयी है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि इस कंट्रोल रूम के द्वारा जय भारत सत्याग्रह की दैनिक रिपोर्ट एआईसीसी भेजने के अलावे प्रदेश भर में दैनिक कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी भी रहेगी.  

कोई टिप्पणी नहीं: