मधुबनी : जिले में टॉप रैंकिंग प्राप्त छात्रों को डीएम ने किया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 अप्रैल 2023

मधुबनी : जिले में टॉप रैंकिंग प्राप्त छात्रों को डीएम ने किया सम्मानित

Madhubani-dm-honor-matric-topper
मधुबनी, डीएम अरविंद कुमार वर्मा  अपने कार्यालय कक्ष में मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में जिले में टॉप रैंकिंग प्राप्त छात्रों एवं उनके अभिभावकों से मिलकर दी बधाई। डीएम ने छात्रों को सफलता के दिये कई टिप्स। उच्च शिक्षा को लेकर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने की बात कही।  जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा  मैट्रिक परीक्षा 2023 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के परीक्षा के प्राप्त परीक्षा परिणामों में सभी संकायों के अंतर्गत जिले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों से अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मिले और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। बताते चलें कि स्कूली बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी साथ आए थे। बच्चों और उनके साथ आए अभिभावकों से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी ने बारी बारी से सभी रैंकर बच्चों से उनके पढ़ाई के विषयों, आगामी योजनाओं और अध्ययन के दौरान पेश आई चुनौतियों के बारे में बात की। सभी बच्चों से उनके कैरियर संबंधी लक्ष्य के बारे में बातचीत करते हुए *उन्होंने कहा कि हमेशा वो रास्ता ही चुने, जो आपको पसंद आता हो।* उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि पहले बच्चे बड़ी आयु तक अपने कैरियर के लक्ष्य के प्रति अस्पष्ट नजरिया रखते थे। परंतु, अब वक्त बदल चुका है। अब आपलोगों का विजन क्लियर है और अभिभावक भी आपकी बात समझते हैं। उन्होंने कहा कि तैयारियों में अब ऑनलाइन की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जिनका लाभ उठाया जा सकता है। कई अभिभावक अपने बच्चों को बड़े शहरों में कोचिंग के लिए भेजते हैं। कुछ बच्चे कई कारणों से नहीं जा पाते। परंतु, वास्तविकता यह है कि स्वाध्याय ही सफलता का मूल मंत्र है। जहां भी रहें, स्वाध्याय करें और मोबाइल से दूरी बना कर रखें। मोबाइल में रील्स बनाने की चाहत ने कई प्रतिभावान विद्यार्थियों का कैरियर बर्बाद किया है। ऐसे में इससे दूरी बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया कंपीटीशन की दुनिया है। ऐसे में दृढ़ संकल्पित होकर अपने लक्ष्य पर निगाह बनाए रखने की जरूरत है। खुद को तनाव से दूर रखें और किताबों के चयन पर ध्यान दें। कई बच्चों की इस बात पर कि वे सिविल सेवा के जरिए सेवा करना चाहते हैं पर प्रतिक्रिया देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सिविल सेवा अत्यंत जिम्मेवारी भरी सेवा है। भले ही यह आसान दिखता हो पर कई मतवपूर्ण दायित्वों को निभाना पड़ता है। हालांकि, दिन के अंत में आपको संतोष अवश्य होता है कि आपने आज कई महत्वपूर्ण काम निपटाए हैं, जिनसे लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कैरियर की सफलता में कम्युनिकेशन स्किल को एक बड़ा माध्यम माना और अपनी बात को सफलतापूर्वक दूसरों को समझाने की कला विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने नियमित रूप से अखबार का अध्यन करने और खबरों से रु ब रू रहने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे जानकारी बढ़ेगी, वैसे वैसे राय भी मुकम्मल होती जाएगी। इससे साक्षात्कार में सकारात्मक परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ने की सलाह भी दी। उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों में लगन है और वे सब जिले के लिए और देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। ऐसे में, अभिभावकों की जिम्मेवारी है कि बच्चों का साथ निभाएं। डीएम ने कहा कि  उच्च शिक्षा को लेकर छात्र बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का अवश्य लाभ उठाएं।उन्होंने अभिभावकों को डीआरसीसी, मिठौली से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल करने की बात भी कही। उक्त अवसर पर डीपीओ, सर्वशिक्षा, कुंदन कुमार, एडीपीसी, सर्वशिक्षा, सतीश कुमार सहित  मैट्रिक परीक्षा 2023 में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एसएआरबी जानिक हाई स्कूल बरूआर के दिवाकर झा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले में तीन विद्यार्थी रहे। इनमें आईएस हाई स्कूल बासोपट्टी के अंकित कुमार झा,  श्री सागर सार्वजनिक उच्च विद्यालय नरहिया के मोनू कुमार, नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिद्धप परसाही लदनिया के गणेश कुमार सिंह एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दो विद्यार्थी उच्च विद्यालय खुटौना के नीतीश कुमार यादव और उच्च विद्यालय खुटौना के प्रज्वल कुमार शामिल थे। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में कला संकाय से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय बिस्फी के सोनू कुमार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जेएन कॉलेज मधुबनी की शांभवी कुमारी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आरके कॉलेज मधुबनी की उर्वशी कुमारी उपस्थित रहीं। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एपीजी प्लस टू उच्च विद्यालय ब्रम्होत्तरा पंडौल की नीलम कुमारी, द्वितीय स्थान पर दो लोग रहे जिनमें आरके कॉलेज मधुबनी के कुलदीप कुमार ठाकुर और आरके कॉलेज मधुबनी की ही राशि कुमारी और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आरके कॉलेज मधुबनी के ही सौरव कुमार मिश्रा उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने  वाली जेएमडीपीएल महिला कॉलेज की साक्षी कुमारी, द्वितीय स्थान पर काबीज रहे आईएस प्लस टू हाई स्कूल बासोपट्टी के शिवम पूर्वे तथा सीपीपी कॉलेज हिसार बोरहर के आलोक कुमार और जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सीपीपी कॉलेज हिसार बोरहर के ही लाली कुमार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: