पटना : बिहार में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी पटना समेत सभी जिलों में तापमान अप्रैल में ही 41 डिग्री के पार चला गया है। लू वाली गर्म पछुआ हवा समूचे बिहार में 10 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ रही है। राजधानी पटना अभी सबसे गर्म है और यहां तापमान 41.5 डिग्री पहुंच गया है। लू के प्रकोप को देखते हुए डीएम ने पटना के सभी स्कूलों की टाइमिंग बदलते हुए 11.45 तक हीं पढ़ाई का आदेश दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले चार दिनों में बिहार में गर्मी में बेतहाशा वृद्धि होगी। आज शुक्रवार को भी सभी जिलों में तापमान बढ़ने और तेज लू चलने का अनुमान लगाया गया है। रविवार से अधिकांश जिलों में जबर्दस्त लू चलने की बात कही जा रही है। इसे देखते हुए पटना समेत दक्षिण बिहार और मध्य बिहार के कई जिलों में उष्ण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया गया है। अभी बिहार का औसत तापमान 38 डिग्री से 41 डिग्री के बीच है। केवल किशनगंज में तापमान कुछ कम है। जबकि पटना का तापमान सबसे अधिक 41.5 डिग्री सेल्सियस, शेखपुरा का 41.4 डिग्री और गया का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री रिकार्ड किया गया।
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023
बिहार : भीषण लू की चपेट में राज्य, बदली स्कूलों की टाइमिंग
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें