जयपुर. शनिवार 22 अप्रैल को जयपुर धर्मप्रांत के प्रथम धर्माध्यक्ष ओसवाल्ड जोसेफ लुईस ने 75 साल में पदत्याग दिए थे.संत पापा फ्रांसिस ने उनको जयपुर धर्मप्रांत की प्रेरितिक देखभाल करने के लिए नियुक्त किया था.इसके बाद 78 साल में एमेरिटस धर्माध्यक्ष ओसवाल्ड जोसेफ लुईस ने जयपुर धर्मप्रांत की प्रेरितिक देखभाल से इस्तीफा देने के बाद संत पापा फ्राँसिस ने 22 अप्रैल को फादर जोसेफ कल्लाराकल को जयपुर का द्वितीय नया धर्माध्यक्ष नियुक्त किया, जो इस समय अजमेर के निष्कलंक गर्भागमन पल्ली के पल्ली पुरोहित हैं. नवनियुक्त धर्माध्यक्ष जोसेफ काल्लाराकल का जन्म 10 दिसम्बर 1964 को केरल के अनाविलासम में हुआ था. उनका पुरोहिताभिषेक 2 मई 1997 को आजमेर धर्मप्रांत के लिए हुआ था.उन्होंने निम्नलिखिल क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ दी हैं : उन्होंने आजमेर संत तेरेसा लघु सेमिनरी में 1997-2000 तक उप-रेक्टर और 2007-2013 और 2016-2021 तक रेक्टर; 2000-2003 तक पल्ली पुरोहित एवं संत अंसेलेम स्कूल नागपुर के निदेशक; 2004-2007 तक संत तेरेसा चर्च जोधपुर के पल्ली पुरोहित; 2013-2015 तक फालना के संत पौल स्कूल के निदेशक; 2015-2016 तक पाली में संत पौल स्कूल के निदेशक और पल्ली पुरोहित; और 2021 से आजमेर के निष्कलंक गर्भागमन पल्ली के पल्ली पुरोहित के रूप में अपनी सेवाएँ दी हैं. वहीं एमेरिटस बिशप ओसवाल्ड जोसेफ लुईस का जन्म 30 जुलाई, 1944 को दक्षिण भारत के मैंगलोर धर्मप्रांत में हुआ था.30 दिसंबर, 1972 को उन्हें लखनऊ धर्मप्रांत के लिए पुरोहित नियुक्त किया गया था.उन्हें 16 अप्रैल, 1998 को मेरठ धर्मप्रांत के सह-जुटोर बिशप के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्हें 28 अगस्त, 2005 को नव निर्मित जयपुर धर्मप्रांत के पहले बिशप के रूप में स्थापित किया गया था. बिशप ओसवाल्ड लखनऊ में अपने लंबे पुरोहित मंत्रालय के दौरान, देहाती, शैक्षिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में विविध और महत्वपूर्ण कार्य किए.वे गिरजाघर के पल्ली पुरोहित, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, विकर जनरल और लखनऊ धर्मप्रांत के प्रशासक थे. वह 12 वर्षों से अधिक समय तक यू.पी. में कैथोलिक शिक्षा संस्थानों के संघ के सचिव थे. (1985-1997) जिसके अंत में उन्हें यूपी के राज्यपाल द्वारा 'सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविद्' के लिए "भारत ज्योति" पुरस्कार दिया गया.
बक्सर धर्मप्रांत के आंकड़ा 2021
ईसाइयों की संख्या 5,200
कुल जनसंख्या 27,441,600 .
कुल जनसंख्या की 0 प्रतिशत ईसाइयों की संख्या
धर्मप्रांतीय पुरोहितों की संख्या 31
धार्मिक संस्थाओं की पुरोहितों की संख्या 57
कुल पुरोहितों की संख्या 88
एक पुरोहित पर ईसाइयों की जिम्मेवारी 59
पुरूष की संख्या 57
महिलाओं की संख्या (नन) 189
पैरिश की संख्या 30
अप्रैल 2022 तब का आंकड़ा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें