पटना : यूपी के प्रयागराज में हुए अतीक हत्याकांड के बाद अब बिहार की राजधानी पटना में आज बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया। पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद के बाहर आज ईद से पहले जुम्मे के दिन शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर भड़काऊ नारे लगाये। नारे की शुरुआत रईस गजनवी नाम के शख्स ने अपने तीन—चार साथियों के साथ मिलकर की। देखते ही देखते वहां नमाज पढ़ने गई समूची भीड़ अतीक अहमद अमर रहे। मोदी—योगी मुर्दाबाद आदि के नारे लगाने लगा। इस दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने प्रयागराज में मारे गए माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को शहीद तक कह डाला। जिहादी अंदाज में रईस गजनवी ने कहा कि अतीक और अशरफ शहीद कर दिये गए। अतीक, अशरफ और असद को प्लान करके मारा गया। योगी सरकार ने पुलिस और मीडिया से मिलकर यह हत्या करवाई। रोजा के दिन उसे अपराधियों के जरिये सरकार और पुलिस ने मरवाया। इसीलिए मुसलमानों ने अतीक अहमद को शहीद का दर्जा दिया है। रईस गजनवी ने कहा कि अगर कोर्ट उसे सजा देती और फांसी पर भी चढ़ा दिया जाता तो हम कुछ नहीं बोलते। लेकिन जिस तरह से हत्या हुई है, वह हमें मंजूर नहीं है। मालूम हो कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में पुलिस कस्टडी के दौरान ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद घटना स्थल पर ही गोली मारने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023
बिहार : पटना जं. मस्जिद के बाहर अलविदा नमाज के बाद अतीक अहमद अमर रहे के लगे नारे
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें