मधुबनी : नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा भागवत आचार्य पत्राचारी रामकृष्ण जी महाराज ने किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

मधुबनी : नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा भागवत आचार्य पत्राचारी रामकृष्ण जी महाराज ने किया

Bhagwat-katha-madhubani
मधुबनी, श्रीमद भागवत कथा सेवा समिति खरौआ महिनाथपुर के द्वारा ब्रह्मस्थान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आज चतुर्थ दिवस पर भागवत आचार्य पत्राचारी रामकृष्ण जी महाराज के द्वारा भगवान ऋषभदेव जयंती और उनके पुत्र भरत की कथा से शुरुआत किए उन्होंने अपने कथा में कहा  भगवान ऋषभदेव अपने प्रताप से प्रजाजनों को अपने अधीन कर लिया। यह देख इंद्रदेव को, जलन होने लगी। उनके राज्य में पानी बरसाना बंद कर दिया। पर भगवान ऋषभदेव ने अपने योग माया के प्रभाव से अपने वर्ष अजनाभ खंड में खूब जल बरसाया। यह देख इंद्रदेव बड़े लज्जित हुए और अपनी बेटी का विवाह भगवान ऋषभदेव जी के साथ कर दिया इस प्रकार भगवान का विवाह इंद्र पुत्री जयंती से हुआ। इनके 100 पुत्र हुए, इनके बड़े पुत्र का नाम था भरत इसलिए इस अजनाभ खंड का नाम ही भरत पड़ गया, आगे चलके भरत से भारत हुआ। श्री शुकदेव जी महाराज कहते हैं- परीक्षित! अंत में भगवान ऋषभदेव जी ने समस्त पुत्रों को बुला कर उपदेश दिया। पुत्रों! जब तक भगवान वासुदेव के चरणों में प्रीति नहीं तब तक जीव को इस जन्म मरण से मुक्ति नहीं मिल सकती, इसलिए अपना सच्चा संबंधी उसी को समझो जो भगवान की भक्ति में आपका समय दे, सहयोग दे; और जो इसका विरोधी है आप उस को त्याग दो फिर चाहे वह कितना ही घनिष्ठ क्यों ना हो। उपदेश देकर भगवान ऋषभदेव भरत जी को सत्ता सौंप कर वन में चले गए शुकदेव जी महाराज कहते हैं- राजा परीक्षित! ऋषभ भगवान के बड़े पुत्र का नाम था भरत इनकी पांच संताने हुई। राजा के बड़े पुत्र का नाम था सुमति सुमती को राज्य सौंप कर वन में चले गए। कोल्हाश्रम में जाकर भगवान सूर्य देव की उपासना की, गंडकी नदी में स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य दिया करते थे। तभी एक दिन स्नान के समय सिंह के डर से भागती हुई एक गर्भवती हिरण छलांग लगाते हुए नदी में कूद पड़ी। सिंह के भय से भीत हो करके वह हिरनी राजा के समीप दौड़ी उसी समय उस हिरनी ने शावक को जन्म दिया उस नन्हे शावक को जन्म देकर हिरनी ने अपने शरीर को त्याग दिया। इस मौक़े पर निगरानी कमिटी के अध्यक्ष भागवत राय, कार्यकारणी के अध्यक्ष रामबाबू यादव, राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, लोजपा नेता सीताराम यादव,रमेश साह,शिवनारायण दास,सुधीर राय,धर्मदेव राय,राम बुझावन राय,धर्मेंद्र राय,राजगीर यादव, मालिक यादव,रामशीष यादव,राधे यादव, श्रवण यादव,काशी यादव,महावीर राम,सहित सैकड़ों श्रोता गण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: