- जन सुराज पदयात्रा: 182वां दिन, प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले - नेताओं के बच्चे 10वीं पास भी नहीं, फिर भी उनको रोजगार मिल जाता है
नेता का लड़का 10वीं पास नहीं कर पाता फिर भी उसके पास रोजगार होता है लेकिन हमारे लड़के पढ़ लिखकर बेरोजगार बैठे रहते हैं
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप वोट जिसको देना चाहते हैं, उसको दे दीजिए लेकिन वोट शिक्षा और रोजगार के नाम पर दीजिए। आगे प्रशांत किशोर ने जनता से सवाल किया कि वोट रोजगार के नाम पर देंगे या 5 किलो अनाज पर? जाति का नेता चाहिए या लड़कों की पढ़ाई चाहिए? तो संकल्प लीजिए इस बार वोट लालू, नीतीश या मोदी को नहीं देना है, इस बार वोट देना है अपने बच्चों के नाम पर। जन सुराज का मतलब है जनता का सुन्दर राज, लेकिन आज कल बिहार में नेताओं का सुन्दर राज है। नेता का लड़का बढ़िया स्कूल में पढ़ता है वो 10 वीं पास नहीं कर पाता, लेकिन उनको रोजगार मिल जाता है। दिक्कत हमारे घर के लड़कों को होती है, वो पढ़-लिखकर घर में बेरोजगार बैठे हैं तो हमारी दशा तभी सुधरेगी जब जनता का राज बनेगा।
जनता की सरकार बनते ही 1 साल के भीतर मजदूरी करने बाहर गए सभी युवाओं के लिए बिहार में ही 10 से 15 हजार के रोजगार की व्यवस्था की जाएगी
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के बच्चे पूरे भारत में घूमकर मजदूरी करने के लिए नहीं बने हैं। आज मिलकर संकल्प लीजिए कि बिहार में ऐसी व्यवस्था बनानी है कि बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए उनको बिहार से बाहर न जाने पड़े। जन सुराज ने अबतक कोई वादा आपसे नहीं किया है, लेकिन संकल्प लिया है कि जब जनता की सरकार बन जाएगी, उस दिन जो लड़के बिहार के बाहर मजदूरी करने गए हैं और जो लड़के पढ़ लिखकर मजदूरी कर रहे हैं, उन सब के लिए 10 से 15 हजार के रोजगार की व्यवस्था बिहार में ही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें