मधुबनी, सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार, विनय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले में खाधान्न आपूर्ति को लेकर विभिन्न एजेंडा से संबंधित विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा पावर पॉइंट के माध्यम से जिले में खाद्य आपूर्ति से संबंधित बिंदूवार विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए सचिव विनय कुमार ने कहा कि मधुबनी जिले में खाद्यान्न वितरण की सुविधा को देखते हुए खाद्यान्न संरक्षण हेतु अतिरिक्त गोदामों की आवश्यकता को देखते हुए जल्द ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। अपने समीक्षा के दौरान सचिव महोदय द्वारा माह अप्रैल 2023 में खाद्यान्न वितरण की स्थिति को संतोषजनक बताते हुए पॉश मशीनों को जल्द से जल्द दुरुस्त किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अधिकतर पॉश मशीनों में बैट्री की शिकायत प्राप्त हो रही है। इसके लिए पर्याप्त बैट्री उपलब्ध करा दी जाएगी। ऐसे में जल्द से जल्द सभी मशीनों के खराब पड़े बैट्री को परिवर्तित कर दिया जाए। बैठक के दौरान धान अधिप्राप्ति में निर्धारित समय सीमा के अंदर सी एम आर प्राप्ति हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आर टी पी एस द्वारा निपटाए जा रहे मामलों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमें लगातार प्रयास करते रहना है। उन्होंने नए राशन कार्ड के लंबित मामलों की जल्द से जल्द निपटारे के निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्राधीन जरूरतमंद पात्र लाभुकों की पहचान कर उन्हें राशन कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उक्त अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, पंकज कुमार श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, शैलेश कुमार चौधरी सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।
बुधवार, 12 अप्रैल 2023
मधुबनी : सचिव ने खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर किया समीक्षा बैठक,दिये अवश्यक निर्देश।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें