समस्तीपुर : अनशन के समर्थन में माले ने तेज किया आंदोलन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 अप्रैल 2023

समस्तीपुर : अनशन के समर्थन में माले ने तेज किया आंदोलन

  • 8 दिनों से जारी है आमरण अनशन, आंदोलन की सुधि नहीं ले रहा जिला प्रशासन, अनशनकारियों की मरणासन्न स्थिति
  • 4 अप्रैल को समस्तीपुर बंद का किया आह्वान, मांग माने जाने या जान जाने तक अनशन जारी रहेगा

Cpi-ml-protest-samastipur
समस्तीपुर. स्वाति-बतही देवी के रेपिस्ट-हत्यारे, पूसा माले सचिव अमित कुमार को धमकी देने वाले आदि अपराधियों को गिरफ्तार करने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले के 7 कार्यकर्ता क्रमशः गंगा पासवान, बिरजू साह, सुधांशु प्रियदर्शी, स्वाति की मां फूलन देवी, बतही देवी का पुत्र श्याम कुमार, मो० सकुर और रीता देवी द्वारा समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष 27 मार्च से शुरू आमरण अनशन सोमवार को 8वें दिन भी जारी रहा. अनशनकारियों की स्थिति नाजुक है. चिकित्सक लगातार सलाईन चढ़ाकर अनशनकारियों पर सघन निगरानी कर रहे हैं.  बताया गया कि अनशनकारी गंगा पासवान, फूलन देवी, रीता देवी एवं दिव्यांग अनशनकारी श्याम कुमार की स्थिति चिंताजनक है. इन्हें सिने में दर्द, सिर चकराने एवं कमजोरी आदि संबंधित परेशानी है. अनशनकारियों की बिगड़ती स्थिति एवं जिला प्रशासन की बेरुखी से आक्रोशित भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अनशन स्थल पर जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. इसे फूलबाबू सिंह, महावीर पोद्दार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, जयंत कुमार आदि ने संबोधित करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी. सोमवार की संध्या मालगोदाम चौक से मशाल जुलूस निकालने एवं 4 अप्रैल को 9 बजे सुबह से मालगोदाम चौक से कई जत्थों में बंदी जुलूस निकालने की घोषणा की गई.

कोई टिप्पणी नहीं: