सीहोर : आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन करेगा 5 दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

सीहोर : आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन करेगा 5 दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन

art-of-living-sehore
आध्यात्मिक धर्म गुरू श्री श्री रवि शंकर के फाउंडेशन आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में सीहोर नगर के नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल में हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पांच दिवसीय रहेगा। इस प्रोग्राम का शुभारंभ 24 अप्रैल से किया जाएगा, जो अगले 28अप्रैल तक चलेगा। यह हैप्पीनेस प्रोग्राम 2 बैच सुबह और शाम में अयोजित किया जाएगा। रोजाना पहला सेशन 6:30 से 9:00 बजे तक चलेगा, वहीं दूसरा सेशन शाम 6:30 से 9:00 बजे तक रहेगा। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन से जुड़े और इस प्रोग्राम के आयोजक आकर्ष कटियार ने बताया कि इसका मकसद लोगों के जीवन में खुशियां और सकारात्मक शक्ति को बढ़ावा देना है। जिससे लोग अपने जीवन का मकसद समझ सके। इस प्रोग्राम में दुनिया की सबसे बेहतरीन सांस लेने की टेक्निक सिखाई जाएगी, जिसे अध्यात्म की दुनिया में सुदर्शन क्रिया कहा जाता है। इसके ज़रिए लोगों में बढ़ रहे तनावपूर्ण जीवन से मुक्ति दिलाने, अवसाद में कमी, इम्यून शक्ति बढ़ाने जैसी जिंदगी से जुड़ी बुनियादी चीजों के बारे में बताया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: