नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने आज गुरुवार को अंताराष्ट्रीय मीडिया बीबीसी इंडिया की नकेल कस दी। ED ने विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन में बीबीसी इंडिया पर मामला दर्ज किया है। बीबीसी के खिलाफ भारत में यह पहली ऐसी कार्रवाई है। फेमा ऐक्ट के तहत दर्ज मामले की बुनियाद इसी वर्ष फरवरी में बीबीसी दफ्तर पर मारे गए इनकम टैक्स छापे में मिले सबूत बने हैं। छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने कहा था कि एफडीआई उल्लंघन के एक मामले में बीबीसी की जांच की जा रही है। बीबीसी की भारत में संचालित विभिन्न संस्थाओं की तरफ से दिखाए गए आय और लाभ के आंकड़े भारत में उनके परिचालन के अनुरूप नहीं हैं। अब इसी सिलसिले में ईडी ने बीबीसी पर विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करते हुए कंपनी के कुछ अधिकारियों को संस्थान से जुड़े दस्तावेज और बयान दर्ज कराने को कहा है। बीबीसी की तरफ से इस केस पर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।
गुरुवार, 13 अप्रैल 2023
BBC पर FEMA उल्लंघन में केस दर्ज
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें