मधुबनी : भीषण गर्मी से बचाव एवं अगलगी को काबू में करने के लिए जागरूकता जरूरी : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

मधुबनी : भीषण गर्मी से बचाव एवं अगलगी को काबू में करने के लिए जागरूकता जरूरी : डीएम

  • व्यापक जागरूकता  एवं प्रचार-प्रसार को लेकर  जिलाधिकारी ने  10 सदस्यीय नुक्कड़ नाटक की दो दलों को वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।
  • जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय से जिले में भीषण गर्मी,लू से बचाव एवं अगलगी की घटनाओं पर काबू करने को लेकर  व्यापक जन जागरूकता हेतु दो नुक्कड़ नाटक दलों को जागरूकता रथ  के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

Heat-wave-safty-dm-madhubani
मधुबनी, मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लू से बचाव और अगलगी की घटनाओं की रोकथाम के लिए जागरूकता एक अहम कड़ी है। इसलिए  विद्यालयों में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से और जीविका दीदियों के माध्यम से गांव गांव में जागरूकता फैलाई जा रही है। पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका भी तय की गई है। उन्होंने कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में जिले के सभी प्रखंडों के प्रमुख भीड़ भाड़ वाली जगहों पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से दो कला जत्था को जागरूकता रथ के साथ  रवाना किया गया है। अगलगी की घटनाओं के कारणों पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अकसर लोग बीड़ी सिगरेट पीने के बाद उसे बिना बुझाए हुए घास पतवार में फेंक देते हैं। धीरे धीरे वह अगलगी की घटना का रूप ले लेती है। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए इन दिनों दिन में खाना बनाने से बचना चाहिए। सुबह आठ बजे से पूर्व और शाम छह बजे के बाद ही चूल्हा जलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संभावित अगलगी की घटना के मद्देनजर सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे में खाना बनाने वाली जगहों पर ज्वलनशील पदार्थ एकत्रित कर न रखें। साथ ही बाल्टी में पानी अवश्य रखें। बढ़ती गर्मी से लू चलने की खबरों के मद्देनजर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आज कल दिन में अत्यधिक धूप रहती है। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां तक संभव हो दिन में 11 बजे से 04 बजे तक घर से न निकलें। मौसमी फलों और पानी का लगातार सेवन करते रहें। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र और प्रखंडों में सभी प्रमुख स्थलों पर प्याऊ लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिले में भूगर्भीय जल स्तर के नीचे चले जाने को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कॉल नंबर भी जारी किया गया है। जिसपर किसी इलाके में खराब चल रहे चापाकल की सूचना प्राप्त होते ही उसके मरम्मती की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।  नुक्कड़ नाटक टीम सभी प्रखंडों के हाट-बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर प्रदर्शन करेगे एवं अपने गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगो को अगलगी,हीटवेव से बचाव को लेकर जागरूक करेगी। उक्त अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन कोषांग, परिमल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व रंगकर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: