- जनता की व्यापक एकता के जरिए ही फासीवाद को पीछे धकेलना संभव
- लेनिन जयंती और भाकपा-माले स्थापना दिवस पर पूरे राज्य में आयोजित हुए कार्यक्रम
अपने संबोधन में राजाराम सिंह ने कहा कि फासीवादी आक्रमण के खिलाफ आज भाकपा-माले की लड़ाकू क्षमता को और उच्च स्तर पर ले जाना बेहद जरूरी कार्यभार बन गया. जैसे जैसे मोदी-अदानी गठजोड़ की पोल खुल रही है और महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी व दमनकारी बुलडोजर राज के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है, मोदी सरकार और संघ ब्रिगेड की परेशानियां भी बढ़ रही हैं. आने वाले दिन इस लिहाज से बेहद निर्णायक साबित होंगे. आज देश के मजदूर-किसानों, महिलाओ, हिन्दूओं और मुसलमानों सबको एक साथ आकर और जनता की व्यापक एकता का निर्माण करके फासीवाद को शिकस्त देते हुए लोकतंत्र और भारत को बचाना होगा. पूरी पार्टी को एकताबद्ध होकर इस कार्यभार में लग जाना चाहिए. मौके पर केडी यादव ने कहा कि एक मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी ही भाजपा के फासीवादी अभियान से देश को बचा सकती है. इसलिए आज के दिन हम भाकपा-माले के विस्तार व पार्टी ब्रांचों को मजबूत करने का संकल्प लेते हैं. पटना के हड़ताली मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में खेग्रामस के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, शशि यादव, जितेन्द्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. आरा के क्रांति पार्क में पार्टी स्थापना समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, जिला सचिव जवाहरलाल सिंह आदि नेतागण शामिल हुए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें