मधुबनी, शहर में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत दो तालाबों के सीढ़ी निर्माण व सौंदर्यीकरण के कार्य का रास्ता साफ हो गया है। विभागीय स्तर से इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। जिन तालाबों का सीढ़ी निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है उनमें मुरली मनोहर तालाब तथा जेएन कॉलेज तालाब का पूर्वी भाग शामिल है। मुरली मनोहर तालाब के लिए 65 लाख 29 हजार 418 रुपए के प्राक्कलन को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। वहीं, जेएन कॉलेज के पूर्वी भाग में तालाब के लिए 58 लाख 27 हजार 645 रुपए के प्राक्कलन को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। मालूम हो कि नगर निगम की ओर से कुछ माह पूर्व जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कुल 6 तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें दो तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए विभाग की ओर से स्वीकृति दी गई है। साथ ही दोनों तालाबों के लिए तत्काल कुल 20 लाख रुपए का आवंटन भी कर दिया गया है।
सोमवार, 24 अप्रैल 2023
मधुबनी : मुरली मनोहर व जेएन कॉलेज स्थित तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें