मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पीएमईजीपी और पीएमएफएमई योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पीएमईजीपी किसी भी क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण ऋण योजना है। इसके माध्यम से धन के आभाव में उद्योग स्थापना की बाट जोह रहे उद्यमियों को अनुदानित दर पर ऋण उपलब्ध कराई जाती है ताकि उद्योग को बढ़ावा दिया जा सके। वहीं, पीएमएफएमई या प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के माध्यम से उद्यमियों को पूंजी, कौशल और तकनीकी सुविधाएं प्रदान कर सामान्य प्रसंस्करण सुविधा, प्रयोगशाला, भंडारण, पैकिंग, विपणन जैसे कार्यों में सहायता प्रदान की जाती है। इस ऋण योजना से खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में कार्य करने के ईक्षुक उद्यमियों को प्रयाप्त आर्थिक संबल प्रदान किया जाता है। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना किसी उचित कारण के उपरोक्त योजनाओं के आवेदकों के आवेदन को निरस्त किया जाना खेदजनक है। उन्होंने सभी बैंकों की प्रत्येक शाखा से मई 2023 तक कम से कम तीन पात्र लाभुकों की योजनाओं को स्वीकृत कर ऋण मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों से जिले में उद्यम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया है। उक्त बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रमेश कुमार शर्मा सहित जिले के सभी बैंकों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार, 24 अप्रैल 2023
मधुबनी : ऋण स्वीकृति एवं वितरण से संबंधित समीक्षा बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें