पटना : बिहार में आसमान से बरसती आग ने गजब सितम ढाना शुरू कर दिया है। अधिकतर जिलों में पारा 44 डिग्री और कहीं-कहीं यह 45 डिग्री को छूने लगा है। जहां गुरुवार को भी राज्य में जबर्दस्त हीट वेव ने लोगों को घर में कैद रहने पर बाध्य किया वहीं बच्चे अभी भी बाहर निकलने को मजबूर हैं क्योंकि उनका स्कूल अभी भी खुला हुआ है। पटना, शेखपुरा, खगड़िया सुपौल, सहरसा, मोतिहारी समेत कुल 33 जिलों में हीट वेव चल रहा है। सहरसा में स्कूली छात्राओं के गर्मी से बेहोश होने की खबर है। मौसम विभाग ने आज फिर पटना, खगड़िया, शेखपुर समेत कई जिलों में प्रचंड हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। लोगों को तेज धूप में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। जानकारी के अनुसार सहरसा राजकीय ओबीसी कन्या आवासीय स्कूल की एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं के बेहोश होने की सूचना है। सभी छात्राओं को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो छात्रा की हालत गंभीर कही जा रही है। इधर राजधानी पटना में भी भीषण हीटवेव ने जीवन पर रंग दिखाना शुरू कर दिया है। 10—11 बजते ही जहां जिन सड़कों के रूट पर स्कूल नहीं हैं, वे सूनी हो रही हैं जबकि शहर के व्यस्त इलाकों में रोजाना जाम की समस्या पेश आ रही है। खासकर स्कूलों की छुट्टी के ठीक बाद। छुट्टी के बाद बच्चे इस तरह के जाम में फंसकर दो घंटे की देरी से ही घर पहुंच पा रहे हैं। इसे देखते हुए अब अभिभावकों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि स्कूल बंद हो जाना चाहिए। छुट्टी जब होती है तो जाम के कारण ‘लू’ का समय हो जा रहा है।
गुरुवार, 20 अप्रैल 2023
बिहार : पारा 44 के पार स्कूल फिर भी खुले, छात्राएं हुईं बेहोश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें