डॉली तोमर, रजनीश दुबे, का सूफी गीत "इमाम-ए-हिंद" लॉन्च* - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

demo-image

डॉली तोमर, रजनीश दुबे, का सूफी गीत "इमाम-ए-हिंद" लॉन्च*

  • अभिनेत्री डॉली तोमर, रजनीश दुबे, का सूफी गीत "इमाम-ए-हिंद" का म्यूजिक लॉन्च

IMG_2335
हज़रत पीर नूर सतगुर बाबा, बड़ी दरगाह, नवसारी के 1235 साल पूरे होने के विशेष उरुस अवसर पर। अमिताभ बच्चन, सलमान खान अभिनीत फिल्म गॉड तुसी ग्रेट हो जैसी फ़िल्म के निर्देशक रूमी जाफरी, ऎक्टर राकेश बेदी ने डॉली तोमर, रजनीश दुबे और निर्माता खुर्रम सय्यद के एक बेहद रूहानी और सूफी गीत "इमाम-ए-हिंद" को मुम्बई में आयोजित एक भव्य समारोह में लॉन्च किया। डीके ओमशील प्रोडक्शंस यूएसए और ओमशील प्रोडक्शन द्वारा इस गीत को रिलीज किया गया है। यहां इस डिवोशनल सॉन्ग को दिखाया गया जिसे सभी ने बहुत पसन्द किया। चीफ गेस्ट लेखक निर्देशक रूमी जाफरी ने कहा कि इमाम ए हिन्द के लिए मैं निर्माता खुर्रम सय्यद, ऎक्टर डायरेक्टर रजनीश दुबे और ऎक्ट्रेस डॉली तोमर को बहुत मुबारकबाद देता हूँ। हमारे देश मे सूफी संतों की महान परंपरा रही है और इस एल्बम के जरिये उसी परम्परा को आगे बढ़ाया गया है। यह दिल और रूह को सुकून पहुंचाने वाला एक गीत है। निर्देशक रजनीश दुबे ने बताया कि इस रूहानी गीत को गुजरात के नवसारी में स्थित हजरत पीर नूर सतगोर बाबा की बड़ी दरगाह पर शूट किया गया है। इसके वीडियो में मेरे अलावा डॉली तोमर और मोंटी सैयद का नाम ज़िक्र के काबिल है। डॉली तोमर ने कहा कि इस गीत की शूटिंग के अनुभव हम सब के लिए बड़ा प्रभावी और यादगार रहा। मुझे इस्लाम के बारे में काफी कुछ जानने समझने का मौका मिला। साथ ही देश की गंगा जमना संस्कृति की गहराई और इसकी महानता का अंदाजा हुआ। मैं रूमी जाफरी का भी शुक्रिया अदा करती हूं कि इतने महान लेखक निर्देशक हमारे इस म्युज़िक लॉन्च इवेंट पर आए और अपनी कीमती राय भी दी। गौरतलब है कि ओमशील प्रोडक्शन एक ऐसी भारतीय प्रोडक्शन हाउस है, जो फिल्म्स, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण करती है और इसकी एक शाखा अमरीका में भी है, जिसका नाम डीके ओमशील प्रोडक्शन है। इसके प्रमुख डॉली तोमर और खुर्रम सैयद हैं। डॉली तोमर ने आगे कहा कि ओमशील प्रोडक्शन इस सूफी गीत के बाद इस साल एक फीचर फिल्म "प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी" भी लेकर आ रहा है, जो सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। एक नॉवेल पर आधारित इस फ़िल्म को मध्य प्रदेश में फ़िल्माया गया है, जिसे रजनीश दुबे ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस एल्बम के निर्माता खुर्रम सय्यद, डॉली तोमर हैं, सह निर्माता अंसार ए मोहम्मद और मोंटी सय्यद हैं। यहां गेस्ट के रूप में सय्यद लईक अहमद और रहमान अली भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर यहाँ एक कवि सम्मेलन भी हुआ जिसमें दीप्ति मिश्रा, नजर बिजनौरी, राकेश बेदी और अल्तमश अब्बास ने अपनी शायरी सुनाई। जिसका आयोजन नजर बिजनौरी जी, हम फेस्ट और ओमशील प्रोडक्शन के सहयोग से किया गया था। प्रोडक्शन टीम से कैमरामैन पी जॉन विजि, क्रिएटिव हेड कवीरा अर्जुन और एसोसिएट डायरेक्टर देवू नामदेव उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *