- जन सुराज पदयात्रा: 190वां दिन, जन सुराज पदयात्रा पहुंची वैशाली, हजारों की संख्या में पहुंचे युवा, वैशाली वासियों ने लगाए 'जन सुराज जिंदाबाद' के नारे
वैशाली आगमन पर प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत, हजारों की संख्या में वैशाली-सारण सीमा पर पहुंचे युवा और वैशाली निवासी
जन सुराज पदयात्रा के वैशाली पहुंचने पर आज हाजीपुर में जिले के कोने-कोने से आए हजारों लोगों ने प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया। प्रशांत किशोर और पदयात्रियों पर फूलों की वर्षा की गई और हजारों की संख्या में बाइक सवार युवाओं ने प्रशांत किशोर की यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग प्रशांत किशोर के साथ पैदल भी चल रहे थे। पदयात्रा के पीछे सैकड़ों गाड़ियां चल रही थी। प्रशांत किशोर के स्वागत में हाथी, बैंड बाजे वाले भी मौजूद थे। स्वागत में मौजूद सभी लोगों ने जन सुराज जिंदाबाद और जय-जय बिहार के गगनभेदी नारे लगाए तथा सबने फूल मालाओं से प्रशांत किशोर का अभिनंदन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें