बिहार : हाजीपुर में प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

बिहार : हाजीपुर में प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत

  • जन सुराज पदयात्रा: 190वां दिन, जन सुराज पदयात्रा पहुंची वैशाली, हजारों की संख्या में पहुंचे युवा, वैशाली वासियों ने लगाए 'जन सुराज जिंदाबाद' के नारे

Prashant-kishore-reach-hajipur
सारण/वैशाली, जन सुराज पदयात्रा के 190वें दिन की शुरुआत सोनपुर प्रखंड अंतर्गत सोनपुर नगर पंचायत स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ पदयात्रा शिविर से निकले। आज जन सुराज पदयात्रा सारण के सोनपुर नगर पंचायत होते हुए वैशाली जिले में प्रवेश कर गई। पदयात्रा वैशाली जिले में हाजीपुर के दिग्गी कला पोखर मैदान में जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची। प्रशांत किशोर पदयात्रा के माध्यम से अबतक लगभग 2500 किमी पैदल चल चुके हैं। इसमें पश्चिमी चंपारण, शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान जिले में पदयात्रा पूरी करते हुए, सारण जिले में अब तक 250 किलोमीटर से अधिक पैदल चल चुके हैं। प्रशांत किशोर वैशाली में 20 से 25 दिन रुकेंगे और इस दौरान वे जिले के अलग अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जाकर लोगों की समस्यायों को समझने का प्रयास करेंगे। 


वैशाली आगमन पर प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत, हजारों की संख्या में वैशाली-सारण सीमा पर पहुंचे युवा और वैशाली निवासी

जन सुराज पदयात्रा के वैशाली पहुंचने पर आज हाजीपुर में जिले के कोने-कोने से आए हजारों लोगों ने प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया। प्रशांत किशोर और पदयात्रियों पर फूलों की वर्षा की गई और हजारों की संख्या में बाइक सवार युवाओं ने प्रशांत किशोर की यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग प्रशांत किशोर के साथ पैदल भी चल रहे थे। पदयात्रा के पीछे सैकड़ों गाड़ियां चल रही थी। प्रशांत किशोर के स्वागत में हाथी, बैंड बाजे वाले भी मौजूद थे। स्वागत में मौजूद सभी लोगों ने जन सुराज जिंदाबाद और जय-जय बिहार के गगनभेदी नारे लगाए तथा सबने फूल मालाओं से प्रशांत किशोर का अभिनंदन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: