- --सम्राट चौधरी का 28 को मिलन समारोह में भाग लेना तय
- --कामिनी विवाह भवन पुनौरा में हजारों जदयू कार्यकता थामेंगे भाजपा का दामन
सीतामढ़ी, विशेष सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि जनता दल यूनाइटेड के कुछ प्रमुख चेहरे जदयू छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते है.आगामी 28 अप्रैल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में इनकी सदस्यता व मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.इनमें प्रमुख नाम युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह सुशील कुमार सिंह व पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र साह का है. बता दें कि राहुल कुमार सिंह शिवहर व सीतामढ़ी जिला के युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रह चुके है व वर्तमान में बिहार प्रदेश के युवा जदयू के उपाध्यक्ष है.तथा कुछ समय पूर्व इन्हें पार्टी द्वारा संगठन में चंपारण का प्रमंडलीय प्रभारी नियुक्त किया गया था.देवेन्द्र साह पूर्व में भाजपा कार्यकर्ता थे तथा विधानपरिषद सीतामढ़ी शिवहर सीट पे इन्हें भाजपा का समर्थन प्राप्त था. महज कुछ वोटों से ये चुनाव हार गए थे,उसके बाद इन्होंने जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया था.जनता दल यूनाइटेड में ये पंचायती राज प्रकोष्ठ सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं, तथा वर्तमान में इसी प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश में उपाध्यक्ष है.पंचायती राज चुनाव मे श्री साह डुमरा प्रखंड के प्रमुख तथा जिला परिषद के उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रह चुके हैं. सुशील कुमार सिंह वर्तमान में युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष है तथा इससे पूर्व संग़ठन में सचिव और महासचिव भी रह चुके है. इन लोगों के साथ हजारों जदयू समर्थकों के भाजपा का दामन थामने कि अटकलें लगाई जा रही है.सूत्रों के हवाले से खबर तो यह भी है कि मिलन समारोह को काफी भब्य तरीके से मनाने के लिए सभी लोग तैयारी में जुटे हुए हैं.प्रदेश अध्यक्ष कि आगवानी में कोई कोर कसर छोड़ना नही चाहते है. ऐसे में अगर इन जदयू के प्रमुख चेहरों के दल बदल होने से पार्टी के 2-3 जिलों में पार्टी को एक बड़ा झटका लग सकता है,तथा लोकसभा विधानसभा चुनाव से पूर्व यह संकेत चुनाव के समय पार्टी में एक बड़ी टूट को दर्शाता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें