इंडियन आइडल सीजन 13 को ऋषि सिंह ने जीत लिया है. उन्होंने फिनाले में सोनाक्षी कर, शिवम सिंह, चिराग कोटवाल, बिदिप्ता चक्रवर्ती और देवोस्मिता रॉय को पीछे छोड़ यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली.ऋषि शो की शुरुआत से ही काफी लोकप्रिय हो गए थे, जिसके वजह से सोशल मीडिया पर पहले ही लोग दावा कर रहे थे कि वह शो में जरूर जीत हासिल करेंगे. रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में देवोस्मिता रॉय दूसरे नंबर पर और चिराग तीसरे स्थान पर रहे. फिनाले के आखिरी पड़ाव में लाइव वोटिंग के जरिए विजेता को चुना जाना था, जिसमें ऋषि को सबसे ज्यादा वोट मिले. इस जीत के साथ ऋषि ने 25 लाख रुपये और ट्रॉफी के साथ एक चमचमाती कार भी अपने नाम की. बता दें कि ऑडिशन राउंड में ही ऋषि ने तीनों जज के साथ लोगों पर भी अपनी आवाज का जादू चला दिया था. शो की शुरुआत में उन्होंने कबीर सिंह का गाना तू पहला पहला प्यार गाया और सबके दिलों पर छा गए.इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं दिखे और लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे. यह सीजन इंडियन आइडल ग्राउंड ऑडिशन का तेरहवां सीजन है. यह जुलाई 2022 में शुरू हुआ था और पहली बार 10 सितंबर 2012 को सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था. अगर आपने पिछला एपिसोड नहीं देखा है तो आप लाइव टीवी पर इंडियन आइडल का पिछला एपिसोड देख सकते हैं. इंडियन आइडल विजेता के लिए लोगों ने वोट किया.जो इंडियन आइडल के फाइनल में थे. इसलिए, जजों द्वारा जल्द ही इंडियन आइडल विजेता घोषित किया.इसे सिंगर आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं.इस सीजन में हम पिछले साल के जज नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया है. वह यूपी के अयोध्या के रहने वाले हैं। उनका पूरा नाम ऋषि राज सिंह है। शुरुआती शिक्षा कैंब्रियन स्कूल से हासिल करने के बाद वह फिलहाल देहरादून के हिमगिरी जी विश्वविद्यालय से आगे की पढ़ाई कर रहे हैं। सिंगिंग के अलावा उन्हें गाने लिखने का भी शौक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें