- पर्यावरण को बचाने के लिए जयनगर के मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने की अनूठी पहल
जयनगर/मधुबनी, पर्यावरण को बचाने के लिए सरकार और सामाजिक संस्थाओं की ओर से अनेक कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के बेल्ही पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 3 बलुआटोल गॉव में कल देर रात एक शादी समारोह में लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए दुल्हन के भाई व दोस्तों के द्वारा संयुक्त रूप से दूल्हे और दुल्हन को पौधा देकर स्वागत किया गया। यह अनूठा आइडिया दुल्हन के भाई व उसके मित्र का था। उनका कहना है कि पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है। ऐसे में छोटे-छोटे प्रयास भी काफी कारगर हो सकते हैं। वहीं मौके पर दुल्हन के भाई अर्जुन ठाकुर ने बताया कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए हम सब को मिलजुल कर प्रयास कर आगे आना होगा और समाज के प्रत्येक धार्मिक, पारिवारिक कार्यक्रम में पौधा रोपण को शामिल करना होगा। दरभंगा से पहुंची बारात का स्वागत दुल्हन के परिजनों ने अनोखे ढ़ंग से किया, जिसको हर कोई सराहनीय कदम बता रहे हैं। खुद दुल्हन के पिता का कहना है कि आज सभी को पर्यावरण के प्रति सचेत होने की आवश्यकता है। उसके बेटे व उसके दोस्तों ने यह पहल की है। उन्होंने कहा कि समाज को संदेश देना चाहते है कि पर्यावरण सरंक्षण हम सबका उत्तर दायित्व है। इस तरह के छोटे छोटे प्रयासों से ही पर्यावरण के लिए उठाए गए कदम सफलता की ओर अग्रसर होंगे। वहीं, दरभंगा से बारात लेकर आए दूल्हा शशि कुमार ने बताया कि उनका स्वागत जिस अंदाज में किया गया है, उससे वह बेहद खुश हैं। यह समय की मांग है, जिसके लिए सभी को सजग होना होगा। उन्होंने कहा कि यदि हम प्राकृतिक को संरक्षित रखेंगे, तभी प्राकृतिक हमें संरक्षित रखेगी। उपहार में मिला पौधा वह पत्नी पूनम कुमारी के साथ मिलकर अपने घर में लगाएंगे और इसका पालन करेंगे। इसके साथ वह मन्नत करेंगे कि इस पौधे की हरियाली की तरह उनके परिवार व क्षेत्र में भी हरियाली रहे। इस मौके पर दुल्हन के भाई के दोस्त दिलीप राउत,रंजीत पूर्वे,पप्पू पूर्वे,अमित कुमार,अजय कापर,सुधांशु वर्मा सहित अन्य सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें