जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के शहरी क्षेत्रों को जाम और प्रदुषण मुक्त अभियान निवर्तमान एसडीओ के स्थानांतरण के बाद ठंडे अवस्था में चली गई है। अब देखना है कि नव पदस्थापित एसडीएम अतिक्रमण मुक्त अभियान को कब तक अपनी कलम से अमलीजामा पहनाते है। बता दें कि शहरी क्षेत्र के वाटरवेज चौक से भेलवा चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, महावीर चौक, शहीद चौक के रास्ते रेलवे स्टेशन चौक पटना गद्दी चौक तक जाने वाली मुख्य सङक एनएच-227 पर छोटी बड़ी वाहनों के अलावे आम लोगों का आना जाना होता है। मुख्य मार्गों के अलावे अन्य छोटी बड़ी सङकों पर स्थानीय दुकानदार एवं फुटपाथ दुकानदारों के द्वारा व्यवसाई करने से प्रतिदिन जाम की समस्याएं उत्पन्न होती है। घंटों लगने वाले जाम के कारण वाहन से निकलने वाला धुंआ से पूरा क्षेत्र प्रदुषित हो रहा है, साथ ही पर्यावरण के लिए खतरा है। कभी-कभी घंटों जाम से वाहन चालकों व फुटपाथ दुकानदारों के बीच नोकझोंक होती है। अतिक्रमण जैसे ज्वलनशील मुद्दे को लेकर पूर्व में एसडीओ ने स्थानीय प्रशासन के साथ एक बैठक पर अतिक्रमण को लेकर कई बिन्दुओं पर चर्चा कर नगर पंचायत प्रशासन व अंचल प्रशासन के सहयोग से शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीन का सीमांकन कराया गया था, लेकिन एसडीओ के स्थानांतरण से अतिक्रमण मुक्त अभियान नहीं चलाया गया। शहर के वाटरवेज चौक, रेलवे स्टेशन चौक, स्टेशन रोड, महावीर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक सबसे अधिक जाम की समस्या हैं। इन मार्गो पर दुकानदारों के द्वारा अपने दुकान का सारा सामान सङक पर रख कर व्यवसाई करते हैं, जबकि फुटबाल दुकानदार भी इन दुकानदारों से कम नहीं। बलपूर्वक सङक को अतिक्रमित कर अपना दुकान सजा कर बिक्री करते हैं, जिससे घंटों जाम की समस्याएं देखी जाती। वहीं वाटरवेज चौक पर एनएच विभाग के द्वारा सङक की चौड़ाई हेतु सङक किनारे बसे लोगों को जमीन के बदले मुआवजा राशि मुहैया करा दिया गया है, लेकिन कुछ छोटे फुटपाथ दुकानदारों के द्वारा सङक को पुनः अतिक्रमित कर बांस का खूँटा लगा कर व्यवसाई करने से हमेशा दुर्घटना घटती रहती है। सङक अतिक्रमित से भारी वाहनों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए भारी परेशानी उठाना पङता है। कभी-कभी बङे वाहनों का ब्रेक फैल होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
शुक्रवार, 5 मई 2023
मधुबनी : शहर के सडक बने अतिक्रमण का शिकार, घंटो लगता है जाम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें