मधुबनी, सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के लोगों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की विस्तृत और व्याख्यापित जानकारी साझा करने के उद्देश्य से आज जिला जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में फेसबुक लाइव का आयोजन किया गया। इस लाइव कार्यक्रम में 5000 से अधिक लोग जुड़े,और सभी ने एक स्वर में जिला प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया। बताते चलें कि आज डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन मधुबनी के ऑफिशियल फेसबुक पेज से आर्थिक हल, युवाओं को बल निश्चय योजना के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम के विषय में हजारों लोगों के साथ न केवल जानकारी साझा की गई बल्कि आर्थिक सहायता के लिए बाट जोह रहे युवाओं का प्रबंधक डीआरसीएसी, मधुबनी के द्वारा कुशल मार्गदर्शन भी किया गया। इस पूरे आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के दिशाबोध से इस प्रकार के फेसबुक लाइव के कार्यक्रम आगे भी आयोजित होते रहेंगे। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी और विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से पूर्व सभी लोगों तक इसकी सूचना पंहुचाने की कोशिश की जाएगी।
सोमवार, 22 मई 2023
मधुबनी : योजनाओं की जानकारी और सहायता के लिए जिला प्रशासन की अनूठी पहल
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें