मधुबनी : योजनाओं की जानकारी और सहायता के लिए जिला प्रशासन की अनूठी पहल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 मई 2023

मधुबनी : योजनाओं की जानकारी और सहायता के लिए जिला प्रशासन की अनूठी पहल

Madhubani-administration-online-initiative
मधुबनी, सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के लोगों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की विस्तृत और व्याख्यापित जानकारी साझा करने के उद्देश्य से आज जिला जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में फेसबुक लाइव का आयोजन किया गया। इस लाइव कार्यक्रम में 5000 से अधिक लोग जुड़े,और सभी ने एक स्वर में जिला प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया। बताते चलें कि आज डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन मधुबनी के ऑफिशियल फेसबुक पेज से आर्थिक हल, युवाओं को बल निश्चय योजना के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम के विषय में हजारों लोगों के साथ न केवल जानकारी साझा की गई बल्कि आर्थिक सहायता के लिए बाट जोह रहे युवाओं का प्रबंधक डीआरसीएसी, मधुबनी के द्वारा कुशल मार्गदर्शन भी किया गया। इस पूरे आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के दिशाबोध से इस प्रकार के फेसबुक लाइव के कार्यक्रम आगे भी आयोजित होते रहेंगे। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी और विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से पूर्व सभी लोगों तक इसकी सूचना पंहुचाने की कोशिश की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: