- राजस्व वसूली में तेजी लाकर ससमय लक्ष्य को करे प्राप्त। दाख़िल-खारिज के प्राप्त आवेदनों का हर-हाल में ससमय निष्पादित करने का दिया निर्देश।
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला राजस्व समन्वय समिति एवं राजस्व संग्रहण की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिले के अंतर्गत आंतरिक संसाधन (राजस्व संग्रहण) से संबंधित विभिन्न मामलों जिनमें वाणिज्यकर, निबंधन, परिवहन, खनन, विद्युत, नगर निगम, जिला परिषद एवं नगर परिषद आदि से संबंधित मामले शामिल थे की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त राजस्व संग्रहण से संबंधित मामलों में नामांतरण की समीक्षा, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र की समीक्षा, भू लगान, सैरात, जल निकायों पर अतिक्रमण की समीक्षा, सरकारी विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण की समीक्षा, लोकशिकायत, सरजमीनी सेवा अभियान बसेरा, ऑपरेशन दखल देहानी, भूदान निरीक्षण, जमाबंदी से संबंधित मामले एवं राजस्व से संबंधित न्यायालय वाद से जुड़े मामले शामिल थे। उक्त बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने काग की हर हाल में दाखिल-खारिज के आवेदनों का ससमय निपटारा करे। भूमि अतिक्रमण की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि अतिक्रमण वाद चलाकर तेजी सभी सरकारी अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करें। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के लक्ष्य को सभी विभाग प्राप्त करने हेतु पूरी तत्परता से कार्य करे। परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि सामान्यतया लोग हेलमेट पहनने को लेकर गंभीर नहीं हैं। इसके अलावा यातायात के अन्य नियमों का अनुपालन न करने वाले लोगों से आर्थिक दंड वसूल किया जाए। इससे यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर लोगों की सक्रियता बढ़ेगी। उन्होंने जिले में विद्युत स्मार्ट मीटर लगाने के लक्ष्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने सरकारी कार्यालयों में अभियान चलाकर स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर बल दिया। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए भूमि की आवश्यकता को देखते हुए जल्द से जल्द भूमि का चयन कर उसका प्रतिवेदन जिला को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता नरेश झा, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना शाखा, वंदना कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, राजीव रंजन देसाई, जिला खनन पदाधिकारी प्रिया दीपिका, जिला निबंधन पदाधिकारी, रिंकी कुमारी सहित जिले के सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें