नई दिल्ली. खिलाड़ियों के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कई प्रमुख पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन महिला पहलवानों का आंदोलन के समर्थन में आइसा तथा अन्य संगठनों द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी पर चल रहे प्रोटेस्ट को दिल्ली पुलिस ने बर्बरता से हमला बोल दिया. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को डिटेन कर विभिन्न थानों में ले जाया गया है. केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं पर हो रहे लगातार यौन हमले पर कारवाई करने के बजाय आवाज उठाती महिलाओं पर ही दमन करने में लगी हैं.कॉमरेड शांभवी को पुलिस ने बुरी तरह घसीटा है, कॉ. रोबिन, आकाश इत्यादि दर्जनों आइसा तथा अन्य स्टूडेंस को मोरिश नगर, बुरारी थाने में गिरफ्तार कर के रखा गया है. आइसा पुलिस की इस कारवाई की घोर निंदा करती हैं और सभी डिटेन किए गए स्टूडेंस को अविलंब रिहा करने की मांग करती हैं.भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करो तथा WFI के अध्यक्ष पद से बर्खास्त करो.महिला पहलवानों को न्याय सुनिश्चित करो! बता दें कि 18 जनवरी 2023 को कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत 30 पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था. इन पहलवानों में सात ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. विनेश फोगाट ने आरोप लगाया था कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोच नेशनल कैंप में महिला रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करते हैं. इसकी जांच के लिए दो कमेटियां भी बनाई गई थीं. उस समय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के कहने पर भरोसा कर पहलवानों ने प्रोटेस्ट खत्म कर दिया था, लेकिन इस मामले में अब तक कार्रवाई न होने के बाद इंडियन रेसलर्स में नाराजगी चरम पर है. इसका नतीजा यह हुआ कि पिछले 23 अप्रैल से ये भारतीय पहलवान एक बार फिर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों के समर्थन में सियासी दलों के नेता, पूर्व गवर्नर, ओलंपियन और कई संगठनों के नेता सामने आए हैं. इसी कड़ी में आज बड़ी संख्या में हरियाणा और वेस्ट यूपी खाप पंचायतों के नेता भी रेसलर्स से मिलेंगे. रेसलर्स की मांग है दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद को गिरफ्तार जांच को आगे बढ़ाएं.साथ ही कमेटी की रिपोर्ट को भी सार्वजनिक किया जाए.
गुरुवार, 4 मई 2023
भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करो
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें