भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करो - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 मई 2023

demo-image

भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करो

20230504021547
नई दिल्ली. खिलाड़ियों के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कई प्रमुख पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन महिला पहलवानों का आंदोलन के समर्थन में आइसा तथा अन्य संगठनों द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी पर चल रहे प्रोटेस्ट को दिल्ली पुलिस ने बर्बरता से हमला बोल दिया. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को डिटेन कर विभिन्न थानों में ले जाया गया है. केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं पर हो रहे लगातार यौन हमले पर कारवाई करने के बजाय आवाज उठाती महिलाओं पर ही दमन करने में लगी हैं.कॉमरेड शांभवी को पुलिस ने बुरी तरह घसीटा है, कॉ. रोबिन, आकाश इत्यादि दर्जनों आइसा तथा अन्य स्टूडेंस को मोरिश नगर, बुरारी थाने में गिरफ्तार कर के रखा गया है. आइसा पुलिस की इस कारवाई की घोर निंदा करती हैं और सभी डिटेन किए गए स्टूडेंस को अविलंब रिहा करने की मांग करती हैं.भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करो तथा WFI के अध्यक्ष पद से बर्खास्त करो.महिला पहलवानों को न्याय सुनिश्चित करो!  बता दें कि 18 जनवरी 2023 को कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत 30 पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था. इन पहलवानों में सात ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. विनेश फोगाट ने आरोप लगाया था कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोच नेशनल कैंप में महिला रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करते हैं. इसकी जांच के लिए दो कमेटियां भी बनाई गई थीं. उस समय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के कहने पर भरोसा कर पहलवानों ने प्रोटेस्ट खत्म कर दिया था, लेकिन इस मामले में अब तक कार्रवाई न होने के बाद इंडियन रेसलर्स में नाराजगी चरम पर है. इसका नतीजा यह हुआ कि पिछले 23 अप्रैल से ये भारतीय पहलवान एक बार फिर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों के समर्थन में सियासी दलों के नेता, पूर्व गवर्नर, ओलंपियन और कई संगठनों के नेता सामने आए हैं. इसी कड़ी में आज बड़ी  संख्या में हरियाणा और वेस्ट यूपी खाप पंचायतों के नेता भी रेसलर्स से मिलेंगे. रेसलर्स की मांग है दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद को गिरफ्तार जांच को आगे बढ़ाएं.साथ ही कमेटी की रिपोर्ट को भी सार्वजनिक किया जाए. 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *