पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ गुजरात की एक कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में दायर याचिका में तेजस्वी पर कथित रूप से गुजरात के लोगों को ठग और धूर्त बताया था. याचिका में उनके खिलाफ सख्त से सख्त सजा देने की मांग की गई है.अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में 08 मई को सुनवाई होगी. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मेहुल चौकसी पर रेड क्रॉस नोटिस हटा दिया गया है. अगर फिर एलआईसी का पैसा, बैंक का पैसा लेकर फिर भाग जाएगा तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा! आगे केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने ‘गुजराती समाज‘ को ही ठग बता दिया. उन्होंने कहा था कि दो ठग हैं न. आज देश के हालात देखे जाएं तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं. तेजस्वी यादव इस दौरान पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर अपरोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि था कि इनके कितने यार-दोस्त हैं, जो भ्रष्टाचारी हैं. तेजस्वी यादव ने कह था कि इनके लिए इनका तोता नहीं निकलता है. इस दौरान वे सीबीआई, ईडी और आईटी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. इसको आधार बनाकर सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरेश मेहता ने भारतीय दंड संहिता की धारा-499 और 500 (आपराधिक मानहानि से जुड़ी) के तहत राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. उनके वकील पीआर पटेल ने कहा कि हमने सबूत के तौर पर बयान की पेन ड्राइव जमा की है. तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अदालत ने शिकायत स्वीकार भी कर ली है.इस मामले में पहले 01 मई को सुनवाई होनी थी लेकिन मामले में अब 08 मई को सुनवाई होगी. दरअसल तेजस्वी यादव ने बैंकों का पैसा लेकर भागे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल के डेटाबेस से रेड नोटिस हटने के बाद कहा था कि देश में अभी सिर्फ गुजराती ही ठग हैं और उनको माफ भी कर दिया जाता है.मेहता ने यह शिकायत 21 मार्च को तेजस्वी के बयान के आधार पर दर्ज कराई है. तेजस्वी ने कथित तौर पर कहा था कि मौजूदा स्थिति में केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं. उनकी धोखाधड़ी को माफ कर दिया जाएगा. अगर वे एलआईसी या बैंकों का पैसा लेकर भाग जाएंगे तो कौन जिम्मेदार होगा? शिकायत में कहा गया है कि मीडिया के सामने दिए गए बयान में पूरे गुजराती समुदाय को ‘ठग’ कहा गया है. यह सभी गुजरातियों की सार्वजनिक रूप से मानहानि करता है.उन्हें अपमानित करता है.
सोमवार, 8 मई 2023
बिहार : अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में 08 मई को सुनवाई
Tags
# देश
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें