मधुबनी. 08 मई, राज्य ब्यापी प्रतिवाद के तहत मालेनगर से भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर पर धरना दे रहे महिला पहलवानों के समर्थन में प्रतिवाद मार्च निकाला एवं सभा किया. जिसे संबोधित करते हुए भाकपा-माले, नगर संयोजक बिशंम्भर कामत ने कहा कि विगत 3 मई 23 की रात में दिल्ली पुलिस ने जंतर–मंतर पर धरना दे रहीं ओलंपियन महिला पहलवानों के साथ गाली गलौज, बदतमीजी और धक्का मुक्की की और समर्थन में बैठे पुरुष पहलवान का सर फोड़ दिया। यही नहीं पहलवानों का हालचाल जानने आईं दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पुलिस घसीटकर थाने ले गई और धरनास्थल पर मौजूद पत्रकार साक्षी जोशी के कपड़े फाड़े और उन्हें भी थाने ले गई। धरना दे रहीं पहलवानों का अपराध यही था कि लगातार बारिश के कारण जमीन पर सोना संभव नहीं था और इसीलिए उन्होंने खाट मंगवाई थी। महिला खिलाड़ी एफआईआर के बाद भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण धरना जारी रखी हुई हैं।ओलंपिक मेडल लाकर देश का मान ऊंचा करने वाली विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व बजरंग पुनिया फिर जंतर–मंतर पर धरना दे रहे हैं। इससे पहले जनवरी में इन खिलाड़ियों ने कई महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण करने वाले कुश्ती संघ के अध्यक्ष, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह व कोच पर कार्रवाई की मांग पर धरना दिया था। सरकार के आश्वासन और जांच कमिटी बनाए जाने के बाद खिलाड़ियों ने उस समय अपना धरना खत्म कर दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के बाद ये फिर से धरना पर बैठे हैं। खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण, नाबालिग लड़की के यौन शोषण, भ्रष्टाचार आदि कई आरोप लगाए है.महिला खिलाडियों का लगातार धरना, उन्हें मिल रहा देश का व्यापक समर्थन और देश–दुनिया में काफी थू–थू होने के बाद अंततः बृज भूषण पर पॉक्सो (नाबालिग का यौन शोषण) सहित महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप में बृज भूषण सिंह पर एफआईआर हुआ है। दस दिन बीत चुका है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। बृज भूषण को न तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाया गया है और न भाजपा से! राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने में फुर्ती दिखाने वाली भाजपा बृज भूषण की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर खामोश है। बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले प्रधान मंत्री भी चुप्पी साधे बैठे हैं। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का भी मुंह नहीं खुल रहा हैं. इसका ब्यापक बिरोध समय की मांग है. कार्यक्रम को मोहम्मद ईमरान, शंभू शाह ने संबोधित किया, जबकि दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
सोमवार, 8 मई 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए माले का प्रदर्शन
मधुबनी : कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए माले का प्रदर्शन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें