- पुरोहिताभिषेक 14 मई 1975 और मृत्यु 14 मई 2023 को विधि के विधान के सामने नतमस्तक
- अंतिम संस्कार 15 मई को 04ः30 बजे से एक्सटीटीआई,पटना में
पटना. राजधानी पटना के आशियाना-दीघा रोड स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के छह साल तक रेक्टर रहे फादर जोसेफ थडावनल का निधन हो गया.उन्होंने आज एक्सटीटीआई दीघा में स्थित आवास पर सुबह साढ़े चार बजे अंतिम सांस ली.फादर जोसेफ थडावनल 68 वर्ष के थे. केरल के रहने वाले फादर जोसेफ थडावनल ने 10 अप्रैल 2023 को अंतिम बार 68 वां जन्मदिन मनाया.बताया गया कि येसु समाज में प्रवेश करने का 61 साल का जश्न 01 जुलाई 2023 को मनाने वाले थे.सबसे दुखद पहलू यह है कि फादर जोसेफ थडावनल का पुरोहिताभिषेक 14 मई 1975 को हुआ था. 48 साल की खुशी 14 मई 2023 को गम में बदल गया.जेसुइट पुरोहित बनने के दिन ही प्रभु के प्यारे हो गए.इसी को विधि का विधान कहा जाता है. आज सुबह फादर जोसेफ थडावनल का निधन होने से शान्ति में आराम करने चले गए.फादर जोसेफ एक सोसाइटी ऑफ़ जीसस के मजबूत खंभे के रूप में 1962 से 2023 तक यानी 60 साल विभिन्न तरह का दायित्व निभाया.कभी आरा हाई स्कूल के रेक्टर, एक्सटीटीआई के रेक्टर, नवज्योति में प्रशासक, संत जेवियर कॉलेज के रेक्टर के रूप में दायित्व निभाया.यहां पर वे छह साल सेंट जेवियर्स कॉलेज के रेक्टर रहे.उसके बाद फादर जोसेफ अपने शाश्वत घर के लिए रवाना हुए! 15 मई को साढ़े चार बजे अंतिम संस्कार एक्सटीटीआई में होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें