फतेह के लिए सोनू सूद लाए जुरासिक पार्क, फास्ट एंड फ्यूरियस और बाहुबली की स्टंट टीम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 मई 2023

फतेह के लिए सोनू सूद लाए जुरासिक पार्क, फास्ट एंड फ्यूरियस और बाहुबली की स्टंट टीम

Sonu-sood-bring-stunt-team
मुंबई : सोनू सूद अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म फतेह के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीक्वेंस होंगे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि फिल्म का निर्माण टॉप स्तर का है, ली व्हिटेकर, जिनके पास पूरी दुनिया में कैमरे के दोनों तरफ बड़े पैमाने पर काम करने का अनुभव है, उनको लॉस एंजिल्स से उक्त एक्शन दृश्यों पर काम करने के लिए एक विशेष टीम का नेतृत्व करने के लिए लाया गया है। ली व्हिटेकर के पास जुरासिक पार्क 3, फास्ट एंड फ्यूरियस 5, एक्स-मैन एपोकैलिप्स, पर्ल हार्बर, बाहुबली 2, और कई अन्य फिल्मों सहित काम का एक प्रभावशाली अनुभव है। सोनू सूद ने एलए की विशेष टीम की मदद से दर्शकों के सामने कुछ ऐसा पेश करके एक कलाकार के रूप में खुद को आगे बढ़ाने और खुद को चुनौती देने के बारे में अपना उत्साह व्यक्त किया। सोनू सूद कहते हैं, "मेरा मानना है कि एक्शन थ्रिलर जनता के बीच पसंदीदा हैं। फतेह के साथ, मैं एक कलाकार के रूप में खुद को चुनौती देने और कुछ ऐसा देने के लिए दृढ़ हूं, जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा है। ली व्हिटेकर और बाकी टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।" कुछ अविश्वसनीय एक्शन सीक्वेंस बनाने में जिन्हें हम पर्दे पर दिखाने के लिए उत्साहित हैं।",फिल्म में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फतेह इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं: