मधुबनी, आज भी नगर निगम, मधुबनी के द्वारा गांधी बाजार मुख्य सड़क, बड़ा बाजार और शंकर चौक के इलाके में अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया।जिलाधिकारी स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है।उक्त अतिक्रमण मुक्ति अभियान की जानकारी देते हुए नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा से प्राप्त निर्देश के आलोक में नगर निगम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को गतिरोध मुक्त बनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। ऐसे में जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यवधान रहित यातायात न केवल नगर निगम क्षेत्र में आने वाले लोगों बल्कि, यहां के व्यापारियों के हित में भी है। ऐसे में सड़क किनारे के दुकानदारों से उन्होंने यह अपील भी की है कि वे स्वयं अपनी सीमा में अपने वस्तुओं को प्रदर्शित करें और सड़क के यातायात को निर्बाध रूप से चलने में मदद करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर आगे भी जारी रहेगा। ताकि, एक व्यवस्थित यातायात की व्यवस्था की जा सके।
सोमवार, 22 मई 2023
मधुबनी : अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें