बिहार : एकता परिषद,उत्तर बिहार की जिला स्तरीय बैठक सकरी सरैया में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 मई 2023

बिहार : एकता परिषद,उत्तर बिहार की जिला स्तरीय बैठक सकरी सरैया में

Ekta-pariahad-meeting-bihar
मुजफ्फरपुर. इस जिले के कुढ़नी प्रखंड में है एकता परिषद का कार्यालय.आज बुधवार को एकता परिषद,उत्तर बिहार की जिला स्तरीय बैठक जनहित आश्रम सकरी सरैया में की गई.एकता परिषद के जिलाध्यक्ष शिवनाथ पासवान ने बैठक की अध्यक्षता की. इसका संचालन राम लखींद्र प्रसाद जिला संयोजक ने किया।  जिला संयोजक राम लखींद्र प्रसाद ने कहा कि इस बैठक की शुरुआत जय जगत गीत से शुरू की गई.गीत के प्रमुख गायक श्री विशेश्वर गुप्ता थे.इस बैठक में कुढ़नी एवं सरैया प्रखंड के साथियों ने भाग लिया. राजधानी पटना में स्थित एकता परिषद के प्रांतीय कार्यालय में एकता परिषद बिहार के अध्यक्ष श्री विजय गोरैया का चयन किया गया था.मुजफ्फरपुर जिला के सदस्यों ने एकता परिषद बिहार के अध्यक्ष श्री विजय गोरैया को शॉल एवं गांधी सूत्र देकर सम्मानित किया गया  जिला संयोजक ने कहा कि प्रांतीय कार्यालय की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार आज 10 मई 2023 को जिला स्तरीय बैठक की गयी.मौके पर  एकता परिषद बिहार के अध्यक्ष श्री विजय गोरैया अपने संबोधन में आवासीय भूमिहीनों का सर्वे करके आवासीय भूमिहीनों को भूमि देने पर बल दिया.युवा बेरोजगारों को वादों के अनुसार सरकारी नौकरी देने का आग्रह सरकार से किया गया.सभी को एक समान शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कानून बनाने के लिए जुझारू संघर्ष का ऐलान किया. समस्याओं के निदान करने के सिलसिले में एक दिवसीय प्रखंड मुख्यालय कुढ़नी पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.   इस अवसर पर कुढ़नी प्रखंड कमेटी क्या गठन किया गया.प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर में जिले से 27  महिला और पुरुष का चयन किया गया.सरैया प्रखंड के संयोजक मनीष कुमार का चयन किया गया. अभिनंदन के लिए भावुक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया. बैठक की चर्चा में सर्वश्री रामानुज राकेश, महादेव भाई, ब्रजकिशोर सिंह,विशेश्वर गुप्ता, विद्यानंद प्रसाद, नीतीश कुमार,बिगन  मंडल, रघुनाथ राम,शंकर मांझी, बच्चू राम, रामबाबू साहनी, अरुण सिंह, बसंत कुमार,पांचू शाह, शंभू शाह, मनीष कुमार, के अलावे प्रमिला देवी, राम शीला देवी, जोगी देवी आदि सदस्यों ने अपने-अपने विचार एवं सुझाव दिए.  एक अन्य खबर के अनुसार वर्तमान में कोसी प्रमंडल, सहरसा में तीन जिले क्रमशः सहरसा,सुपौल और मधेपुरा है.आज मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड में संचालित एकता परिषद की बैठक गोपाली टोला में की गयी.इस बैठक में ग्राम इकाई निर्माण का शुभारंभ किया गया. कुसुम लाल ऋषि देव की अध्यक्षता बैठक और चर्चा की गयी. नरेश जी ने अनाज कोष संग्रह, आवासीय भूमिहीन एवं मनरेगा पर वार्ता की वार्ता गई. इसी तरह की बैठक दीना पट्टी सखुआ पंचायत अंतर्गत गोपाली टोला मे की गई. ग्राम इकाई के अध्यक्ष सैनी ऋषि देव, सचिव मीना देवी एवं कोषाध्यक्ष संजुल देवी सर्वसम्मति से निर्वाचित की गई.

कोई टिप्पणी नहीं: